INDvsSL भारत ने बुधवार को महिला टी-20 विश्वकप के 12वें मैच में टाॅस जीतकर श्रीलंका के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
आज यहां दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। टॉस के बाद हरमनप्रीत कौर ने कहा कि उनकी टीम बोर्ड पर बड़ा स्कोर खड़ा करना चाहती है और अब तक उनकी टीम ने इस टूर्नामेंट में पहले बल्लेबाजी भी नहीं की है। उन्होंने कहा कि वह ठीक हैं और उन्हें और अच्छा लगेगा जब उनकी टीम यह मैच जीत जाएगी।
श्रीलंका की कप्तान चमारी अटापट्टू ने कहा कि टीम में एक बदलाव है। हसिनी परेरा की जगह अमा कंचना को एकादश में शामिल किया गया।(एजेंसी)
दोनों टीमें इस प्रकार है:-
Team Update #TeamIndia remain unchanged for their match against Sri Lanka