तीसरा टेस्ट:भारत ने टॉस जीता और बल्लेबाजी का फैसला किया (वीडियो)

बुधवार, 25 अगस्त 2021 (14:53 IST)
हेडिंग्ले के लीड्स मैदान पर खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट में भारत ने टॉस जीता और बल्लेबाजी का फैसला किया। विराट कोहली का जो रूट के खिलाफ इस साल में यह टेस्ट मैचों में दूसरा टॉस है जो वह जीते हैं।टॉस जीतने के बाद उन्होंने इस बात की खुशी जाहिर की कि अंतत वह इस दौरे पर कोई टॉस जीते हैं।

टॉस जीतने के बाद उन्होंने बेहिचक धूप के बीच में बल्लेबाजी करना पसंद किया।
 
वहीं सीरीज में 0-1 से पीछे चल रही इंग्लैंड के कप्तान जो रुट ने कहा कि वह टॉस हारने से उतने निराश नहीं है क्योंकि लीड्स में जैसे जैसे दिन गुजरता है बललेबाजी के लिए पिच अनुकूल होती जाती है।

विराट कोहली ने कल ही साफ कर दिया था कि जीती हुई टीम में कोई छेड़छाड़ नहीं की जाएगी। इस कारण दूसरे टेस्ट में खेली गई टीम ही तीसरे टेस्ट में खिलाई गई है। वहीं चोटिल खिलाड़ियों से परेशान इंग्लैंड ने दो बदलाव किए हैं।
मार्क वुड की जगह क्रेग ओवरटन को टीम में शामिल किया गया है और सलामी बल्लेबाज डॉम सिबली की जगह डेविड मलान को खिलाया गया है। 
ऐसा माना जा रहा था कि साकिब महमूद को मौका मिलेगा लेकिन ओवर्टन ऑलराउंडर है इसके कारण उनको टीम में शामिल किया गया है।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं :
 
भारत : विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, लोकेश राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
 
इंग्लैंड: जो रूट (कप्तान), रोरी बर्न्स, हसीब हमीद, डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर (विकेटकीपर), मोईन अली, सैम करेन, क्रेग ओवरटन, ओली रॉबिन्सन, जेम्स एंडरसन।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी