टीम इंडिया के 1000वें वनडे में रोहित ने जीता टॉस किया गेंदबाजी का फैसला

रविवार, 6 फ़रवरी 2022 (13:30 IST)
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने रविवार को यहां वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।बाएं पैर की मांसपेशियों में चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका दौरे से बाहर रहने के बाद रोहित टीम में वापसी कर रहे हैं।

A look at #TeamIndia's Playing XI for the 1st ODI.

Live - https://t.co/NH3En574vl #INDvWI @Paytm pic.twitter.com/SYFrR5LZ5F

— BCCI (@BCCI) February 6, 2022
भारत ने टीम में वापसी कर रहे स्पिनर कुलदीप यादव और दीपक चाहर को अंतिम एकादश में मौका नहीं दिया है। युजवेंद्र चहल के साथ स्पिनर की भूमिका वाशिंगटन सुंदर निभा रहे हैं।शारदुल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज तेज गेंदबाज विभाग की जिम्मेदारी संभालेंगे।

The #MenInMaroon playing XI as we get ready for our second 50 over series of 2022 vs @BCCI  in our continues journey to @cricketworldcup 2023 #INDvsWI pic.twitter.com/ZNSCBB3Iv9

— Windies Cricket (@windiescricket) February 6, 2022
वेस्टइंडीज ने स्पिन विभाग में हेडन वाल्श जूनियर पर अकील हुसैन को तरजीह दी है। सलामी बल्लेबाज ब्रेंडन किंग की टीम में वापसी हुई है।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं :

भारत: 1 रोहित शर्मा (कप्तान), 2 इशान किशन, 3 विराट कोहली, 4 ऋषभ पंत (विकेटकीपर), 5 सूर्यकुमार यादव, 6 दीपक हुड्डा, 7 वॉशिगटन सुंदर, 8 शार्दुल ठाकुर, 9 मोहम्मद सिराज 10 युज़वेंद्र चहल, 11 प्रसिद्ध कृष्णा

वेस्टइंडीज़: 1 शाई होप (विकेटकीपर), 2 ब्रैंडन किंग, 3 निकोलस पूरन, 4 शमार ब्रूक्स, 5 डैरेन ब्रावो, 6 कीरोन पोलार्ड (कप्तान), 7 फ़ेबियन ऐलेन, 8 जेसन होल्डर, 9 अकील हुसैन, 10 केमार रोच, 11 अल्ज़ारी जोसेफ़

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी