विकेट को तरसे भारतीय गेंदबाज, इंग्लैंड की सलामी साझेदारी 100 पार

WD Sports Desk

मंगलवार, 24 जून 2025 (18:18 IST)
ENGvsIND जैक क्रॉली (नाबाद 42) और बेन डकेट (नाबाद 64) की शानदार पारी के बदौलत मंगलवार को पहले टेस्ट मैच के पांचवें एवं आखिरी दिन इंग्लैंड ने भोजनकाल तक बिना विकेट गंवाये 117 रन बना लिये और उसको भारत के खिलाफ जीत की झलक दिखाई दे रही है। इंग्लैंड को अभी जीत के लिए 254 रन बनाने हैं।

आज यहां इंग्लैंड ने सुबह के सत्र में कल के 21 रन के स्कोर से आगे खेलना शुरु किया। जैक क्रॉली और बेन डकेट की सलामी जोड़ी ने संयम का परिचय देते हुए भारतीय गेंदबाजी आक्रमण का सामना किया और रन भी बटोरे।

Zak Crawley and Ben Duckett take charge with a dominant century stand on the final day
#WTC27 | #ENGvINDhttps://t.co/62moN1jfz9

— ICC (@ICC) June 24, 2025
भोजनकाल तक इंग्लैंड ने 30 ओवरों में बिना कोई विकेट खोए 117 रन बना लिये और टीम के मैच जीतने की उम्मीद जगा दी है। दिन के पहले सत्र का खेल समाप्त होने के बाद टेस्ट मैच के आखिरी दिन अभी 66 ओवर का खेल बाकी है।

उल्लेखनीय है कि भारत ने पहली पारी में यशस्वी जायसवाल, कप्तान शुभमन गिल और ऋषभ पंत की शतकीय पारियों की बदौलत 471 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके बाद इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 465 रन का स्कोर बनाया था। भारत ने दूसरी पारी में 364 रन का स्कोर बनाया था और उसके पहली पार में सात रन की बढ़त मिली थी।(एजेंसी)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी