भारतीय कोच रवि शास्त्री ने लगवाया कोरोनावायरस का वैक्सीन, ट्विटर पर मिले ऐसे रिप्लाय

मंगलवार, 2 मार्च 2021 (15:35 IST)
भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने मंगलवार को अहमदाबाद में कोरोना वैक्सीन का पहला डोस लगवा लिया है। गौरतलब है कि भारत और इंग्लैंड सीरीज का अंतिम मैच अहमदाबाद में ही खेला जाना है।
 
वैक्सीन लगवाने के बाद कोच रवि शास्त्री ने मेडिकल स्टाफ, डॉक्टरों, वैज्ञानिकों को कोरोनो संक्रमण की विषम परिस्थितियों में भी भारत को सुदृढ़ करने के लिए धन्यवाद दिया। 
 
अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से रवि शास्त्री ने इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने अपना फोटो अपलोड कर कैप्शन में लिखा - मुझे कोविड का पहला वैक्सीन लग गया है। कोरोना वायरस के कठिन दौर में भी वैज्ञानिकों और डॉक्टरों ने भारत की सशक्त स्थिती सुनिश्चित की इसके लिए उनको धन्यवाद। 
 
कोविड वैक्सीनेशन की प्रक्रिया में अपोलो हॉस्पिटल की कांताबेन और उनकी टीम का पेशेवर रवैया काबिल ए तारीफ रहा।
भारतीय कोच रवि शास्त्री क्रिकेट जगत से पहले ऐसे व्यक्ति बन गए हैं जिन्होंने कोरोना वैक्सीन का पहला डोस लिया। हालांकि वैक्सीन लगवाने के बाद भी उनके चाहने वालों ने ट्विटर पर उनकी चुटकी ली। 
ट्विटर पर कुछ ऐसे कमेंट्स आए जिसे देख रवि शास्त्री को शायद उतनी खुशी न हो। रवी शास्त्री अक्सर ट्विटर पर ट्रोलर्स के निशाने पर रहते हैं। वैक्सीन लगवाने जैसा काम करने के बावजूद भी उन पर फनी ट्वीट्स की बौछार हो गई। 
 
 
गौरतलब है कि रवि शास्त्री की कोचिंग के दौरान टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में और इंग्लैंड से हुई सीरीज में 0-1 से वापसी की है। टीम को वह आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप पर लाने की दहलीज पर खड़े हैं। भारतीय टीम अगर अंतिम टेस्ट नहीं हारी तो यह संभव हो जाएगा। फिलहाल टीम इंडिया टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे है।
 
इसके बावजूद भी जब टीम का बुरा दौर होता है तो रवि शास्त्री ही पहले व्यक्ति होते हैं जिनका सोशल मीडिया पर पोस्टमॉर्टम होता है, लेकिन जब टीम उनकी कोचिंग में अच्छा प्रदर्शन करती है तो रवि शास्त्री को वह वाहवाही नहीं मिलती जिसके वह हकदार है। (वेबदुनिया डेस्क)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी