अमित शाह ने भी लगवाया कोविड-19 का टीका, Covaxin की खुराक लेने के बाद विदेश मंत्री ने दिया यह बयान

सोमवार, 1 मार्च 2021 (22:00 IST)
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को कोविड-19 टीके की पहली खुराक ली। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि मेदांता अस्पताल के चिकित्सकों ने शाह को टीका लगाया।
ALSO READ: PM मोदी ने नर्सों से पूछा- नेता मोटी चमड़े वाले होते हैं, क्या उनके लिए कोई खास सुई है?
गौरतलब है कि शाह (56) ने पिछले साल 2 अगस्त को ट्विटर पर कहा था कि उनकी कोविड-19 की जांच रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। उनका मेदांता अस्पताल में इलाज चला था और जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई थी। कोविड के बाद के उपचार के लिए उन्हें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भी भर्ती किया गया था।
ALSO READ: 4 साल बाद फिर अमरिंदर सिंह के साथ प्रशांत किशोर, सैलरी लेंगे सिर्फ 1 रुपए, 2022 के चुनाव के लिए तैयार करेंगे रणनीति
सुरक्षित सफर कर सकूंगा : विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को कोविड-19 रोधी भारत बायोटेक के टीके कोवैक्सिन की खुराक ली और कहा कि टीका लगाने के बाद वे सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
 
जयशंकर ने अपने ट्वीट के साथ टीका लगवाने का चित्र शेयर करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि टीके की खुराक ली। उत्सुक लोगों की जानकारी के लिए यह कोवैक्सिन थी। सुरक्षित महसूस कर रहा हूं। सुरक्षित यात्रा कर सकूंगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी