भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री के अभिनेत्री निमरत कौर को डेट करने की सुर्खियां इन दिनों बनी हुई है। यह पहली बार नहीं है जब किसी क्रिकेटर और बॉलीवुड अभिनेत्री के बीच रिश्ते की खबर आई हो। रवि शास्त्री से पहले भी बहुत से क्रिकेटर्स के नाम अभिनेत्रियों के साथ जुड़ चुके हैं। कई क्रिकेटरों ने इन बॉलीवुड अभिनेत्रियों के साथ अपना घर बसा लिया। जानते हैं ऐसे कुछ क्रिकेटर के नाम-
जहीर खान और सागरिका घाटगे : भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज और 2011 में विश्व कप विजेता टीम में शामिल रहे जहीर खान और सागरिका ने लंबे समय तक एक दूसरे को डेट किया और आखिरकार दोनों ने शादी करने का फैसला लिया। जहीर भारत के सबसे सफल तेज गेंदबाजों में शामिल हैं तो वहीं सागरिका ‘चक दे इंडिया’ से सुर्खियों में आई थीं।