वॉटसन ने कहा कि स्विंग गेंदबाजी को खेलना आसान नहीं होता है। अगले साल जब ऑस्ट्रलियाई टीम एशेज के लिए इंग्लैंड का दौरा करेगी तो उसके लिए भी परिस्थिति आसान नहीं होगी। इंग्लैंड इकलौती ऐसी जगह है, जहां हालात के कारण गेंद इतनी ज्यादा स्विंग होती है। आप 3 साल में एक बार इंग्लैंड जाकर वहां सफल नहीं हो सकते। इस पूर्व हरफनमौला ने हालांकि कहा कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इंग्लैंड की तुलना में काफी बेहतर प्रदर्शन करेगी।
ऑस्ट्रेलिया के लिए 59 टेस्ट, 190 वनडे और 58 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले इस खिलाड़ी ने कहा कि अगर आप आंकड़े देखेंगे तो भारतीय बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया में अच्छा प्रदर्शन किया है। कोहली ने काफी रन बनाए हैं और मुझे एससीजी में लोकेश राहुल का शतक भी याद है, अजिंक्य रहाणे ने भी कुछ रन बनाए हैं।
वॉटसन ने कहा कि निलंबित कप्तान स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर की गैरमौजूदगी में पहली पारी में बड़ा स्कोर बनाना ऑस्ट्रेलिया के लिए चुनौतीपूर्ण होगा। ऑस्ट्रेलिया के लिए स्मिथ और वॉर्नर की गैरमौजूदगी में सबसे बड़ी चुनौती पहली पारी में बड़ा स्कोर खड़ा करना होगा। टिम पेन ऑस्ट्रेलिया का नेतृत्व करने में सक्षम हैं लेकिन मुझे उनकी बल्लेबाजी को लेकर ज्यादा चिंता है।