दूसरे वनडे में भारतीय तेज गेंदबाजों ने 161 रनों पर जिम्बाब्वे को समेटा
शनिवार, 20 अगस्त 2022 (16:04 IST)
हरारे:भारतीय तेज गेंदबाजों ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए जिम्बाब्वे को 38.1 ओवरों में 161 रनों पर समेट दिया। इस बार भी कोई भी जिम्बाब्वे का बल्लेबाज 50 का आंकड़ा नहीं छू पाया। सिर्फ बाएं हाथ के बल्लेबाज सीन विलियम्स ने 42 गेंदो में 42 रन बनाए।भारत की ओर से शार्दूल ठाकुर ने 3 विकेट लिए।
टीम में वापसी करने वाले तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर के उम्दा प्रदर्शन के दम पर भारत ने दूसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच में शनिवार को जिम्बाब्वे को 161 रन पर आउट कर दिया।
दीपक चाहर की गैर मौजूदगी में टीम में जगह बनाने वाले ठाकुर ने 12वें ओवर में जिम्बाब्वे को दोहरे झटके दिये। उन्होंने सात ओवर में 38 रन देकर तीन विकेट चटकाये।
जिम्बाब्वे के लिये सीन विलियम्स ने 42 गेंद में एक छक्के और तीन चौकों की मदद से 42 रन बनाये। उनके क्रीज पर आने के समय मेजबान का स्कोर 13वें ओवर में चार विकेट पर 31 रन था।
अनियमित आफ स्पिनर दीपक हुड्डा ने विलियम्स को आउट किया जिनका कैच डीप स्क्वेयर लेग पर शिखर धवन ने लपका।
रियान बुर्ल ने 47 गेंद में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 39 रन बनाये लेकिन दूसरे छोर पर उनका साथ देने के लिये बल्लेबाज नहीं बचे थे । जिम्बाब्वे ने आखिरी तीन विकेट आठ गेंद के भीतर गंवा दिये जिनमें विक्टर एनयुची और तनाका चिवांगा रन आउट हुए।
भारतीय क्षेत्ररक्षकों ने अगर निराशाजनक प्रदर्शन नहीं किया होता तो जिम्बाब्वे का स्कोर और कम होता। विकेटकीपर संजू सैमसन ने अक्षर पटेल की गेंद पर एक कठिन कैच और स्टम्पिंग का मौका गंवाया । वहीं कुलदीप यादव ने अपनी ही गेंद पर आसान कैच छोड़ा।
मोहम्मद सिराज ने किफायती गेंदबाजी करते हुए आठ ओवर में 16 रन देकर एक विकेट लिया जबकि प्रसिद्ध कृष्णा ने 6 . 1 ओवर में 28 रन देकर एक विकेट लिया।
Shardul Thakur scalped wickets and was #TeamIndia's Top Performer from the first innings.
भारतीय कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया जिससे भारतीय बल्लेबाजों को एशिया कप से पहले एक बार फिर जरूरी अभ्यास नहीं मिल सकेगा।
उछाल भरी हरारे एससी की पिच पर भारतीय गेंदबाजों ने उम्दा प्रदर्शन किया। पहले तीन ओवर में मेजबान बल्लेबाज एक ही रन बना सके। सिराज ने आठवें ओवर में पहली सफलता दिलाई । इसके बाद ठाकुर और कृष्णा ने विकेट लिये।
सिकंदर रजा और विलियम्स की 40 रन की साझेदारी को कुलदीप ने तोड़ा। रजा ने उनकी गेंद पर ईशान किशन को कैच थमाया।