BCCI के साथ मिलकर IPL खिलाड़ियों के लिए खेल मार्केटिंग का कोर्स कराएगा रॉयल्स

गुरुवार, 2 जुलाई 2020 (17:37 IST)
नई दिल्ली। पेशेवर क्रिकेटरों को संन्यास लेने के बाद किसी अन्य कार्य के लिए तैयार करने के प्रयास के तहत इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के साथ मिलकर आईपीएल से जुड़े सभी खिलाड़ियों के लिए खेल मार्केटिंग कोर्स की पेशकश करेगा। 
 
राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) इस कोर्स में दिलचस्पी रखने वाले खिलाड़ियों की सूची साझा करेगा। इस कोर्स से खिलाड़ियों को भविष्य में फायदा मिल सकता है। पहले समूह के खिलाड़ियों से मिली रिपोर्ट के आधार एनसीए बीसीसीआई के जरिए राजस्थान रॉयल्स के साथ मिलकर आईपीएल के पूर्व और वर्तमान खिलाड़ियों के बड़े समूह के लिए यह कोर्स चलाएगा। 
 
यह ऑस्ट्रेलिया के डीकिन विश्वविद्यालय और डीकिन कंपनी के तहत सहयोगी प्रमाणपत्र कार्यक्रम होगा, जिसके लिए राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी उन खिलाड़ियों की सूची तैयार कर रहा है जो इस कोर्स में हिस्सा लेंगे। 
 
राजस्थान रॉयल्स के मुख्य संचालन अधिकारी जैक लुश मैकक्रम ने कहा, ‘हम वर्तमान और पूर्व आईपीएल खिलाड़ियों के लिए मानार्थ तौर पर ऑनलाइन खेल मार्केटिंग कोर्स को लेकर बीसीसीआई के जरिए एनसीए के साथ काम करने को लेकर बेहद खुश हैं।’ (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी