मुंबई:न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली भारतीय टीम की यहां शुक्रवार को अनिवार्य क्वारंटीन अवधि शुरू हो गई है। मुंबई और उसके आसपास रहने वाले खिलाड़ियों को छोड़ कर टेस्ट टीम के अन्य सभी सदस्य क्वारंटीन में चले गए हैं। वहीं पहले से ही मुंबई में रह रहे सदस्य 24 मई को क्वारंटीन में आएंगे।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की ओर से देश के विभिन्न हिस्सों से खिलाड़ियों को चार्टर उड़ानों से मुंबई लाया गया है। सभी खिलाड़ी अब 12 दिन तक क्वारंटीन में रहेंगे और दो जून को इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे। रवाना होने से पहले टीम के सभी सदस्यों का कोरोना टेस्ट कराया जाएगा।
गौरतलब है कि भारतीय टीम को पहले 18 जून से साउथहेम्पटन में न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है इसके बाद जुलाई से भारत को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। यह अगली विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के अंतर्गत खेली जाएगी।