WTC फाइनल: अच्छे प्रदर्शन के बाद भी सोशल मीडिया पर ट्रोल हुई भारतीय टीम

मंगलवार, 22 जून 2021 (21:28 IST)
भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी डब्ल्यूटीसी फाइनल के पांचवें दिन के खेल में बहुत ही जोरदार खेल देखने को मिला। भारतीय टीम ने जोरदार वापसी करते हुए न्यूजीलैंड की पारी को समेटने का काम किया। टीम के लिए मोहम्मद शमी ने अपनी गेंदबाजी से सभी को खासा प्रभावित किया। शमी ने पहले और दूसरे सत्र में दो-दो विकेट चटका कर कीवी टीम की कमर तोड़ दी।  

न्यूजीलैंड पहली पारी में 249 रनों पर ऑलआउट हुई और सिर्फ 32 रनों की बढ़त बना सकी। एक समय न्यूजीलैंड का स्कोर 162/6 था और ऐसा लग रहा था कि टीम 200 का स्कोर भी पार नहीं कर पाएगी, लेकिन बाकी के चार विकेट हासिल करने के लिए भारतीय गेंदबाजों ने 87 रन खर्च कर दिए।

बस फिर क्या था, टीम इंडिया के गेंदबाजों की सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोलिंग देखने को मिली।

The last partnerships have been pretty handy for New Zealand. India needs to wrap up the tail soon.

— Samyak Jain (@samyakjain__) June 22, 2021

Personal opinion: New Zealand's tail enders are better than that of India#WTC2021 #Cricket #WTCFinals

— INDNcricinfo (@INDN_cricinfo) June 22, 2021

The big difference in the #WTCFinal2021

India's last four wickets : 35 runs
NZ's last four wickets : 87 runs

— Umang Pabari (@UPStatsman) June 22, 2021

Our tail and than newzealand's tail

—  (@itsmegur_) June 22, 2021

New Zealand's lower-order proves to be the difference yet again, they have managed to get closer and closer to India's total. Wonder when India will be able to find someone to clean up the lower-order/tail #cricket #IndvNZ #WTC21final #WTC21

— Chandresh Narayanan (@chand2579) June 22, 2021
 

वैसे जानकारी के लिए बता दें कि, यह कोई पहला मौका नहीं रहा जब भारतीय गेंदबाज पूछल्ले बल्लेबाजों के सामने बेबस नजर आए हो। पहले भी कई बार हमारे गेंदबाजों को ऐसे ही आखिरी के विकेट के चटकाने के लिए संघर्ष करते देखा गया है।

Whatever the Lead New Zealand will take is all on Bumrah's Shoulders...can't even take tail Ender's wicket Mann #NZvIND #INDvsNZ #INDvNZ #WTCFinal2021

— Vishal (@desspicable_mee) June 22, 2021

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी