आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का मैच डे बाई डे ड्रॉ की ओर बढ़ रहा है, जिसका बड़ा कारण है साउथम्पटन का खराब मौसम यानि बारिश। आज मैच का पांचवां दिन है, मगर अब तक सिर्फ 2 ही दिन का गेम खेला जा सका है, जिसमें भी खराब रौशनी ने बाधा उत्पन्न की है।
अब दिग्गज खिलाड़ियों द्वारा ये बयान सामने आने लगे हैं कि ये मैच ड्रॉ की तरफ बढ़ रहा है। हाल ही में भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने भी ऐसा ही कुछ कहा। उनका मानना है कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल मैच यदि बारिश के चलते ड्रॉ होता है, तो आईसीसी को विजेता के चयन के लिए तरीका तलाशना चाहिए।
शुरुआती दिन के मैच के बारिश से धुलने के बाद ही आईसीसी ने बता दिया था कि 23 जून को रिजर्व डे पर मैच खेला जाएगा। मगर अब तो रिजर्व डे के इस्तेमाल के बाद भी विजेता सामने आना मुश्किल हो चुका है। गावस्कर ने 'आज तक' से बात करते हुए कहा, ''विश्व टैस्ट चैम्पियनशिप फाइनल ड्रॉ रहने पर विजेता के चयन का कोई फॉर्मूला होना चाहिए। आईसीसी क्रिकेट समिति को सोच विचार करके इस पर फैसला लेना चाहिए।''