ब्रिस्टल:एकमात्र टेस्ट मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तीसरे दिन भी लचर बल्लेबाजी जारी रही। हालांकि 231 रनों पर आउट होकर फॉलोऑन मिलने के बाद जब स्मृति मंधाना 8 रन बनाकर आउट हुई तो ऐसा लगा कि एक बार फिर विकटों का पतझड़ गिरने वाला है लेकिन पहली पारी में 4 रन से शतक चूकने वाली शेफाली वर्मा 55 रनों की नाबाद पारी ने भारत को 83 पर 1 विकेट के नुकसान तक पहुंचा दिया। उनका साथ दे रही दिप्ती शर्मा 16 रन बनाकर क्रीज पर हैं और भारत पहली पारी के आधार पर 82 रन पीछे है।चाय के बाद बारिश ने खेल होने नहीं दिया।
इससे पहले भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को अपनी पहली पारी में पांच विकेट पर 187 रन से आगे खेलना शुरू किया और उसकी पहली पारी 231 रन पर सिमट गयी। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 396 रन पर घोषित की थी। इंग्लैंड ने भारत को फॉलोऑन खेलने के लिए मजबूर किया।