वनडे श्रृंखला 2-1 से जीतने के बाद भारतीय महिलाओं ने लय खो दी और इंग्लैंड ने टी-20 श्रृंखला में 2-0 से बढत बना ली। भारत को पहले मैच में 41 रन से और दूसरे मैच में 5 विकेट से पराजय झेलनी पड़ी, जो टी-20 क्रिकेट में उसकी लगातार 6ठी हार थी।
टीमें : भारत : स्मृति मंधाना (कप्तान), मिताली राज, जेमिमा रौद्रिगेज, दीप्ति शर्मा, तान्या भाटिया, भारती फूलमाली, अनुजा पाटिल, शिखा पांडे, कोमल जंजाद, अरुंधति रेड्डी, पूनम यादव, एकता बिष्ट, राधा यादव, वेदा कृष्णामूर्ति, हरलीन दयोल।
इंग्लैंड : हीथर नाइट (कप्तान), टैमी ब्यूमोंट, कैथरीन ब्रंट, केट क्रॉस, सोफिया डंकले ब्राउन, फ्रेया डेविस, जॉर्जिया एल्विस, एमी एलेन जोंस, लौरा मार्श, नताली स्किवेर, आन्या श्रुबसोले, लिनसे स्मिथ, लौरेन विनफील्ड, डेनिएले व्याट, एलेक्स हार्टले।