फिर चर्चा में आए हार्दिक पांड्‍या, न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में मैदान में किया यह काम (वीडियो)

सोमवार, 28 जनवरी 2019 (11:33 IST)
कॉफी विद करण में विवादित बयान के बाद टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्‍या न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वन-डे में फिर चर्चाओं में आ गए। विवादित बयान के बाद हार्दिक पर बैन लगा दिया गया था। बैन खत्म होने के बाद अपने पहले ही मैच में हार्दिक पांड्या ने बीच मैदान पर कुछ ऐसा कर डाला, जिससे वे लोगों की नजरों में आ गए। 
 
तीसरे वनडे में जब हार्दिक पांड्या को विराट कोहली ने गेंद सौंपी तो उनकी दूसरी ही डिलीवरी पर शिखर धवन ने खराब फील्डिंग की। धवन ने एक बेहद ही खराब थ्रो फेंका, जिसकी वजह से न्यूजीलैंड को ओवर थ्रो का एक रन मिल गया। धवन का ऐसा थ्रो देख हार्दिक पांड्या नाराज़ हो गए और उन्होंने धवन की तरफ देख कुछ कहा। 
 
शिखर धवन की खराब फील्डिंग से नाराज होने के बाद हार्दिक पांड्या ने अपनी फील्डिंग से उन्हें करारा जवाब दिया। कुछ ही ओवरों के बाद हार्दिक पांड्या ने न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन का जबर्दस्त कैच लपका। चीते की तरह छलांग मारकर लपके गए इस कैच से हार्दिक ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बंटोरी। 
(Photo and video courtesy : Twitter)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी