कुमार संगकारा बोले- तैयारी की कमी के चलते हार रही है भारतीय टीम

गुरुवार, 16 अगस्त 2018 (13:05 IST)
श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा कहा कि यह कहना गलत है कि भारतीय क्रिकेट टीम कप्तान विराट कोहली पर ज्यादा निर्भर है। उन्होंने इंग्लैंड में पहले दो टेस्ट मैचों में टीम के खराब प्रदर्शन के लिए तैयारी की कमी को जिम्मेदार ठहराया। इंग्लैंड ने पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला में पहले दो मैचों में जीत दर्ज की, लेकिन भारतीय टीम के लिए सिर्फ कोहली ही रन बनाने में सफल रहे हैं।
 
 
संगकारा ने कहा कि यह अन्य बल्लेबाजों के लिए लगभग अनुचित है क्योंकि हमने पिछले कुछ वर्षों से विराट को ऐसी बल्लेबाजी करते देखा है। यह अविश्वसनीय सा है और वह एक अविश्वसनीय खिलाड़ी हैं, लेकिन टीम के दूसरे खिलाड़ी भी शानदार हैं। उन्होंने कहा कि पुजारा और रहाणे भी अच्छे बल्लेबाज हैं। पुजारा का टेस्ट क्रिकेट में औसत 50 का है, रहाणे का भी विदेशों में 50 का औसत है। टीम में लोकेश राहुल भी हैं, जो फॉर्म में होते हैं, तो शानदार खेलते हैं।
 
टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम ने सिर्फ 1 अभ्यास मैच खेला था, जिसे तीन दिनों का किए जाने पर विवाद भी हुआ। संगकारा का मानना है कि भारत को कम अभ्यास का खामियाजा भुगतना पड़ा है। 
 
उन्होंने कहा कि टीम ने यहां संघर्ष किया है, जिसकी एक वजह तैयारियों में कमी हो सकती है। इसलिए उन्हें वास्तव में कड़ी मेहनत करने की जरूरत है क्योंकि आप टेस्ट मैचों में खेलते समय तैयारी नहीं कर सकते हैं। आपको अभ्यास मैचों और प्रशिक्षण के दौरान इंग्लैंड के गेंदबाजों का तोड़ ढूंढ कर अपना आत्मविश्वास बढ़ाना होगा।
 
संगकारा ने कहा कि इंग्लैंड के गेंदबाजों ने उपमहाद्वीप की टीमों की कमजोरी का फायदा उठाया है, जिसने भारतीय खिलाड़ियों के लिए जवाब से अधिक सवाल खड़े किए। लॉर्ड्स में बारिश से प्रभावित मैच में भारतीय टीम तकनीकी तौर पर दो दिन के अंदर पारी और 159 रन से हार गई। पूर्व श्रीलंकाई कप्तान ने इसके लिए हालात और टीम चयन को जिम्मेदार बताया। 
 
उन्होंने कहा भारत के लिए टॉस के समय से ही स्थिति मुश्किल हो गई थी। दूसरे दिन परिस्थितियां गेंदबाजी के लिए शानदार थी। जेम्स एंडरसन और क्रिस वोक्स ने इसका फायदा उठाया और टीम 107 रन पर सिमट गई। अगले दिन हालात बल्लेबाजी के लिए बेहतर हो गए। मोहम्मद शमी शानदार गेंदबाजी कर रहे थे फिर भी वापसी करना मुश्किल था। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी