आईपीएल मैचों के गंतव्यों पर नेटवर्क क्षमता बढ़ाएगी एयरटेल

शुक्रवार, 6 अप्रैल 2018 (22:26 IST)
नई दिल्ली। दूरसंचार क्षेत्र की प्रमुख कंपनी भारती एयरटेल ने आईपीएल मैचों के गंतव्यों पर प्री-5 जी प्रौद्योगिकी लगाने की घोषणा की। कंपनी ने कहा कि इससे उसके नेटवर्क की क्षमता सात गुना तक बढ़ जाएगी और उसके ग्राहकों को उच्च गति का इंटरनेट उपलब्ध होगा।


एयरटेल ने बयान में कहा कि कंपनी आईपीएल मैचों के गंतव्यों पर आधुनिक मैसिव एमआईएमओ प्री- 5 जी प्रौद्योगिकी लगाएगी। इससे मौजूदा नेटवर्क की क्षमता पांच से सात गुना बढ़ जाएगी। ग्राहक अपने 4 जी नेटवर्कप बेहद तेज डेटा स्पीड का आनंद ले सकेंगे।

एयरटेल यह प्रौद्योगिकी आईपीएल मैचों के गंतव्यों दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, कोलकाता, मोहानी, इंदौर, जयपुर, बेंगलुरु और चेन्नई में लगाएगी। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी