लंबे समय से एंटरटेनमेंट के चाहने वाले इंतज़ार कर रहे थे कि डॉ मशहूर गुलाटी यानी की सुनील ग्रोवर अपनी अगली पारी किसके साथ और कहा खेलेंगे। तो अब उनके फैंस के लिए अच्छी खबर है कि वो जल्द ही ना केवल उनका मनोरंजन करेंगे, वो उनको मालामाल भी बनाएंगे। सुनील ग्रोवर भारत के पहले 'क्रिकेट कॉमेडी शो' जियो धन धना धन - हंसो- खेलो- जीतो का हिस्सा बन गए हैं।
इस शो की खासियत ये है कि कॉमेडी किंग और क्रिकेट किंग के बीच की पार्टनरशिप क्रिकेट के इनसाइड यानी ग्रीनरूम के कुछ मज़ेदार किस्सों को पहली बार क्रिकेट के चाहने वालों के बीच लाएंगे। गेंद (कपिल) और बल्ले( लल्लू बल्ले वाला) का ये मुकाबला न केवल दर्शकों का मनोरंजन करेगा, बल्कि वो घर बैठे दर्शकों की जेब भी भरेगा।
शिल्पा शिंदे, अली असगर, सुगांधा मिश्रा, सुरेश मेनन, परेश गनात्रा, शिवानी दांडेकर और अर्चना विजय सहित तमाम बॉलीवुड और क्रिकेट की हस्तियां शो में शिरकत करेंगी। और हां कॉमेडी शो जियो धन धना धन -हंसो-खेलो-जीतो में कोई भी स्मार्टफोन वाला भाग ले सकता। जरूरी नही की आप जियो के ग्राहक हों।
जियो ग्राहकों की चांदी कटेगी, सुनील ग्रोवर के शो में तो करोड़ों के इनाम मिलेंगे ही, मैच को देखना भी अब उतना ही आसान होगा। क्रिकेट मैच का कोई भी क्षण दर्शक मिस ना करें इसके लिए जियो लाया है 251 रू में 102GB वाला डेटा पैक, जिससे क्रिकेट के दीवाने जब चाहें, जहां चाहें LIVE मैच देख सकते हैं।