केकेआर का कप्तान कौन : उथप्पा या कार्तिक?

Webdunia
गुरुवार, 1 मार्च 2018 (20:49 IST)
मुंबई। आईपीएल टीम कोलकाता नाईटराइडर्स (केकेआर) का कप्तान बनने होड़ में विस्फोटक बल्लेबाज रोबिन उथप्पा और विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक प्रबल दावेदार के रूप में उभर कर सामने आए हैं। केकेआर ने आईपीएल के 11वें सत्र के लिए अपने सबसे सफल खिलाड़ी और कप्तान गौतम गंभीर को रिटेन नहीं किया था।


टीम को नए कप्तान की तलाश है। केकेआर अपने नए कप्तान की घोषणा 4 मार्च को स्टार स्पोर्ट्स पर करेगा। पूर्व भारतीय कप्तान और आईपीएल के पहले संस्करण में केकेआर के आइकॉन खिलाड़ी रहे सौरव गांगुली का मानना है कि विस्फोटक बल्लेबाज उथप्पा केकेआर के कप्तान बनने के प्रबल दावेदार हैं।

गांगुली ने कहा, 'केकेआर के लिए यह बहुत जरूरी है कि वह नए कप्तान पर उसी तरह भरोसा करे जैसा उसने गंभीर पर किया था। मौजूदा टीम में मुझे उथप्पा कप्तान बनने के लिए सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी दिखाई देते हैं। टीम में दिनेश कार्तिक और क्रिस लिन जैसे अनुभवी खिलाड़ी भी हैं लेकिन उथप्पा टीम के साथ पिछले चार साल से जुड़े हुए हैं और उनके पास दूसरी टीमों को समझने का प्रयाप्त अनुभव है।

एक आक्रामक बल्लेबाज होने के नाते वह टीम का बखूबी नेतृत्व कर सकते हैं।' आईपीएल के लिए स्टार स्पोर्ट्स पैनल के विशेषज्ञ डीन जोंस की पसंद कार्तिक हैं और उनका मानना है कि कार्तिक की कीपिंग और बल्लेबाजी ताकत उन्हें कप्तान का प्रबल दावेदार बनाती है।

दूसरी तरफ पूर्व भारतीय बल्लेबाज आकाश चोपड़ा की नजर में उथप्पा कप्तानी संभालने के लिए सबसे उपयुक्त हैं। चोपड़ा ने कहा कि रोबिन के पास इस फॉर्मेट में मैच जिताने वाली पारियां खेलने की काबिलियत है और साथ ही वह लम्बे समय से कोलकाता के लिए खेल रहे हैं। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख