लंदन। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के कार्यवाहक निदेशक एंडी फ्लॉवर ने शनिवार को कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भागीदारी से देश के खिलाड़ियों के प्रथम श्रेणी क्रिकेट में विकास बाधित हो रहा है। आईपीएल के मौजूदा सत्र में बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स और जोस बटलर सहित इंग्लैंड के 12 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
फ्लॉवर ने ईएसपीएनसीक्रिनइन्फो ने कहा कि ईसीबी फिलहाल अपने कुछ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने की अनुमति देगा। टीम के कोच रहते हुए फ्लॉवर इंग्लैंड के खिलाड़ियों के टेस्ट क्रिकेट में अपने प्रदर्शन की कीमत पर आईपीएल में भाग लेने के खिलाफ थे। इस मुद्दे पर केविन पीटरसन जैसे स्टार खिलाड़ियों से उनका मतभेद भी हो गया था।