IPL मीडिया अधिकारों से BCCI के खाते में आए 48390 करोड़ रुपए!

बुधवार, 15 जून 2022 (12:56 IST)
नई दिल्ली:बीसीसीआई ने एक बार फिर क्रिकेट में अपनी ताकत की बानगी पेश करते हुए मंगलवार को इस खेल के इतिहास में सबसे बड़ा प्रसारण करार करके 2023 से 2027 के बीच आईपीएल के मीडिया अधिकार 48390 करोड़ रूपये (छह अरब 20 करोड़ डॉलर) में बेचे।

भारतीय उपमहाद्वीप के टीवी अधिकार डिजनी स्टार ने 23575 करोड़ रूपये (57. 5 करोड़ रूपये प्रति मैच) में खरीदे लेकिन डिजिटल अधिकार रिलायंस की वायकॉम 18 ने 20500 करोड़ रूपये में अपने नाम किये। वायकॉम ने ‘नॉन एक्सक्लूजिव’ अधिकारों का सी पैकेज भी 2991 करोड़ रूपये में खरीदा।

ए और बी पैकेज में अगले पांच साल के 410 मैच (2023 और 2024 में 74 . 74 मैच , 2025 और 2026 में 84 . 84 मैच और 2027 के 94 मैच) शामिल हैं।

वायकॉम ने एक समूह के जरिये बोली लगाई जिसमें स्टार इंडिया के पूर्व प्रमुख उदय शंकर (बोधी ट्री) और जेम्स मर्डोक (लुपा सिस्टम्स) शामिल हैं।

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ट्वीट किया ,‘‘ मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि स्टार इंडिया ने भारत के टीवी अधिकार 23575 करोड़ रूपये में खरीदे। कोरोना महामारी में दो साल जाने के बावजूद बीसीसीआई की संगठनात्मक क्षमता की यह बानगी है।’’

Viacom18 bags digital rights with its winning bid of Rs 23,758 cr. India has seen a digital revolution & the sector has endless potential. The digital landscape has changed the way cricket is watched. It has been a big factor in the growth of the game & the Digital India vision.

— Jay Shah (@JayShah) June 14, 2022
उन्होंने कहा ,‘‘ अपने पहले वर्ष से ही आईपीएल तरक्की का पर्यायवाची रहा है और आज भारतीय क्रिकेट के लिये सुनहरा दिन है जब ब्रांड आईपीएल ने ई नीलामी के जरिये नयी ऊंचाइयों को छुआ है जिसका नतीजा 48390 करोड़ रूपये है ।अब आईपीएल प्रति मैच कीमत के आधार पर दुनिया की दूसरे सबसे बड़ी खेल लीग है।’’

Since its inception, the IPL has been synonymous with growth & today is a red-letter day for India Cricket, with Brand IPL
touching a new high with e-auction resulting in INR 48,390 cr value. IPL is now the 2nd most valued sporting league in the world in terms of per
match value!

— Jay Shah (@JayShah) June 14, 2022

ईपीएल और एनबीए के बराबार खड़ा है आईपीएल

अब आईपीएल मूल्यांकन के आधार पर अमेरिका की नेशनल फुटबॉल लीग, नेशनल बास्केटबॉल लीग और इंग्लैंड की इंग्लिश प्रीमियर लीग जैसे सबसे ज्यादा देखे जाने वाले खेल आयोजनों के समकक्ष होगा।

इसके साथ ही एकल प्रसारक का एकाधिकार भी खत्म हो गया। सोनी ने पहले दस साल (2008 से 2017) के लिये प्रसारण अधिकार 8200 करोड़ रूपये में खरीदे थे जबकि स्टार ने अगले पांच साल के लिये 16347 . 50 करोड़ रूपये दिये थे।

पैकेज सी में 18 ‘ नॉन एक्सक्लूजिव’ मैचों के अधिकार शामिल थे जिसे वायकॉम 18 ने 2991 . 6 करोड़ रूपये में खरीदा यानी प्रति मैच 33 . 24 करोड़ रूपये। इस पैकेज में 90 मैच हैं।

पैकेज डी में विदेशी टीवी और डिजिटल अधिकार थे जो वायकॉम 18 और टाइम्स इंटरनेट ने 1300 करोड़ रूपये में खरीदे।

वर्ष 2008 में आईपीएल की टीवी कवरेज 90 प्रतिशत और डिजिटल कवरेज 10 प्रतिशत थी। वहीं 2018 में यह अनुपात 75 और 25 का हो गया। नये करार में डिजिटल स्पेस 51 प्रतिशत से अधिक है।

आईपीएल के प्रत्येक मैच की कीमत में पिछली बार से सौ प्रतिशत बढोतरी है। पिछली बार प्रत्येक मैच 54. 5 करोड़ रूपये का था जो अब 114 करोड़ रूपये प्रति मैच हो गया है। वैश्विक स्तर पर प्रत्येक मैच 14. 61 मिलियन डॉलर का है जो एनएफएल के बाद दूसरे स्थान पर है।एनएफएल का हर मैच 17 मिलियन डॉलर का है।

डिजिटल अधिकारों की कीमत के कारण बोली नहीं लगायी : डिज़्नी

डिज़्नी स्टार ने आईपीएल की 2023-27 साइकिल की नीलामी में डिजिटल अधिकारों के लिये बोली न लगाने की वजह बताते हुए मंगलवार को कहा कि उन्होंने आवश्यक कीमत को देखते हुए डिजिटल अधिकारों के साथ आगे न बढ़ने का फैसला लिया।

डिज़्नी स्टार ने 23,575 करोड़ रुपये की बोली लगाकर टीवी प्रसारण अधिकार हासिल किये, जबकि डिजिटल अधिकार वायकॉम18 ने 25,758 करोड़ रुपये में जीते।

डिज़्नी स्टार ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा, "हमें इंडियन प्रीमियर लीग के साथ अपने जुड़ाव का विस्तार करके खुशी हो रही है। हम टेलीविजन चैनलों के अपने पोर्टफोलियो में अगले पांच सत्रों में आईपीएल की पेशकश करने के लिए तत्पर हैं। हमने लंबी अवधि के मूल्य पर ध्यान देते हुए अनुशासित बोलियां लगाईं।"

कंपनी ने कहा, "हमने डिजिटल पैकेज को सुरक्षित करने के लिए आवश्यक कीमत को देखते हुए डिजिटल अधिकारों के साथ आगे नहीं बढ़ने का फैसला किया। आईपीएल भारत में टेलीविजन चैनलों के हमारे पोर्टफोलियो का एक महत्वपूर्ण घटक है, जो हमें वॉल्ट डिज़्नी कंपनी के शक्तिशाली वैश्विक ब्रांडों और प्रतिष्ठित कहानी कहने के साथ-साथ डिज़्नी स्टार के स्थानीय मूल सामग्री के प्रभावशाली संग्रह को लाखों दर्शकों को दिखाने का एक अविश्वसनीय अवसर प्रदान करता है।"

डिज़्नी ने कहा कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के भविष्य के अधिकारों सहित अन्य मल्टीप्लेटफार्म क्रिकेट अधिकारों की खोज करेंगे।

उल्लेखनीय है कि स्टार ने साल 2017 में 16,347 करोड़ रुपये की बोली के साथ आईपीएल के डिजिटल एवं प्रसारण अधिकार जीते थे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी