कोलकाता। पैर की चोट के कारण उसका अंडर 19 विश्व कप में खेलना खटाई में पड़ गया था, लेकिन तेज गेंदबाज ईशान पोरेल ने दर्द से जूझते हुए भी टीम की जीत में योगदान दिया। उनके कोच विभाष दास ने आज यह बात कही। पोरेल के बाएं पैर में चोट लगी थी और इस तरह की चोट से उबरने में तीन सप्ताह लगते हैं, लेकिन उसने 12 दिन में वापसी की और पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल में छ: ओवर में 17 रन देकर चार विकेट लिए।
दास ने कहा कि वे पूरी तरह से फिट नहीं हुआ है। उन्होंने दर्द के बावजूद गेंदबाजी की। इस तरह की चोट ठीक होने में तीन सप्ताह लगते हैं। उन्होंने कहा कि उनके बाएं पैर में चोट लगी थी और उसने पट्टियां बांधकर गेंदबाजी की ताकि चोट बिगड़ न जाए।
उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड में अच्छे उपचार के कारण ही वे तीन नॉकआउट मैच खेल सका। पोरेल पहले टेबल टेनिस खिलाड़ी था लेकिन अच्छे कद के कारण क्रिकेट में तेज गेंदबाज बने। दास ने कहा कि उनका कद अचानक कुछ साल में काफी बढ गया है और उसे काफी परेशानियां भी हो रही हैं। उसके लिए फिटनेस बरकरार रखते हुए पूरी ताकत से गेंदबाजी करने की चुनौती है। हम पूरी मेहनत करेंगे और अब उनका लक्ष्य 2019 विश्व कप होगा। (भाषा)