गजब! 68 स्थान की छलांग लगाकर ईशान किशन बने टी-20 रैंकिंग में एकमात्र टॉप 10 भारतीय बल्लेबाज

बुधवार, 15 जून 2022 (17:06 IST)
दुबई:भारत के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की बुधवार को जारी टी20 रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में 68 पायदान की लंबी छलांग लगाकर सातवें स्थान पर पहुंच गये जबकि गेंदबाजों में भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल भी आगे बढ़ने में सफल रहे।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रही घरेलू टी20 श्रृंखला में किशन ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने अब तक तीन मैचों में 164 रन बनाये हैं जिससे वह टी20 में बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष 10 में पहुंचने में सफल रहे।

किशन शीर्ष 10 में शामिल एकमात्र भारतीय बल्लेबाज हैं। उनके बाद केएल राहुल 14 वें स्थान पर हैं।कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर एक-एक पायदान नीचे क्रमश: 16वें और 17वें स्थान जबकि विराट कोहली दो पायदान नीचे 21वें स्थान पर खिसक गए हैं।

Josh Hazlewood claims No.1 spot
Ishan Kishan gallops into top 10
Glenn Maxwell, Wanindu Hasaranga gain

Plenty of  in the @MRFWorldwide ICC Men's T20I Player Rankings  https://t.co/ebcusn3vBT pic.twitter.com/dyQVqkmRPG

— ICC (@ICC) June 15, 2022
गेंदबाजों में तेज गेंदबाज भुवनेश्वर सात पायदान ऊपर 11वें जबकि लेग स्पिनर चहल चार पायदान के फायदे से 26वें स्थान पर पहुंच गए हैं।आस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड ने टी20 गेंदबाजी रैंकिंग में अपना नंबर एक स्थान फिर से हासिल कर लिया है, जबकि श्रीलंका के महेश तीक्ष्णा 16 पायदान ऊपर आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं।

भारत के खिलाफ अब तक कोरोना के कारण बैंच पर बैठे एडम मार्करम के 3 टी-20 नहीं खेलने के कारण मोहम्मद रिजवान बाबर आजम के बाद विश्व के दूसरे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बन गए हैं।टी-20 में बाबर आजम के 818 अंक है तो विकेटकीपर रिजवान के 794 अंक है। गौरतब है कि इन दोनों ने ही टी-20 विश्वकप में खासे रन जोड़े थे। पिछले साल भी दोनों ही टी-20 में रन बनाने में अव्वल थे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी