ईशान के छक्के से शम्सी ने की बकबक तो गुस्से में आए किशन (Video)

बुधवार, 15 जून 2022 (13:57 IST)
विशाखापटनम में खेले गए तीसरे टी-20 में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को उसके ओपनरों ने 97 रन की शानदार शुरुआत दी। इस दौरान ऋतुराज गायकवाड ने 35 गेंदों पर 57 रन में सात चौके और दो छक्के लगाए जबकि ईशान किशन ने 35 गेंदों पर 54 रन में पांच चौके और दो छक्के लगाए।

टी-20 क्रिकेट में शीर्ष स्पिनरों में से एक तबरेज शम्सी पूरी सीरीज में विकेट को तरस रहे थे और इसकी झल्लाहट उन्होंने ईशान किशन पर निकाली जब नवें ओवर में शम्सी की गेंद पर किशन ने छक्का जड़ा और इसके बाद किशन के पास आकर गेंदबाज कुछ कहने लगा।

Ishan kishan reply to shamsi words pic.twitter.com/uFUdQKZ1nn

— Sportsfan Cricket (@sportsfan_cric) June 14, 2022
किशन ने इसका जवाब मुंह से दिया हालांकि इसके बाद उन्होंने बल्ले से एक चौका जड़कर शम्सी की गेंदो पर प्रहार जारी रखा। शम्सी को किशन का विकेट तो नहीं मिला लेकिन श्रेयस अय्यर का विकेट उनके खाते में गिरा जिससे इस सीरीज में उनका खाता खुला।

श्रेयस अय्यर ने 11 गेंदों में दो छक्कों के सहारे 14 रन बनाये। पांड्या ने 21 गेंदों पर 31 रन में चार चौके लगाए। कप्तान ऋषभ पंत एक बार फिर फ्लॉप रहे और आठ गेंदों में छह रन बनाकर आउट हुए। दिनेश कार्तिक ने छह और अक्षर पटेल ने नाबाद पांच रन बनाये।दक्षिण अफ्रीका की तरफ से ड्वेन प्रिटोरियस ने 29 रन पर दो विकेट लिए।

ईशान किशन और ऋतुराज गायकवाड़ की साझेदारी के वक्त ऐसा लग रहा था  कि भारत 200 के ऊपर जाएगा लेकिन दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों ने शानदार वापसी करते हुए लगातार विकेट निकाले और भारत को 179 रन पर रोक दिया।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी