इशांत ने फिटनेस टेस्ट किया पास, न्यूजीलैंड सीरीज के लिए होंगे रवाना

शनिवार, 15 फ़रवरी 2020 (22:38 IST)
नई दिल्ली। भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा शनिवार को बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में फिटनेस टेस्ट में सफल रहे और वह 21 फरवरी से शुरू होने वाली 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड में भारतीय टीम के साथ जुड़ेंगे। 
 
बीसीसीआई के एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर बताया, हां इशांत ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया और वह न्यूजीलैंड में भारतीय टीम से जुड़ेंगे। उम्मीद है कि इशांत पहले टेस्ट के लिए वेलिंगटन रवाना होंगे। 
 
भारत के लिए 96 टेस्ट मैच खेलने वाले इशांत का टखना रणजी ट्रॉफी के मैच में 21 जनवरी को चोटिल हो गया था।

न्यूजीलैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज के लिए 4 फरवरी को चुनी गई टीम में इशांत शामिल थे। उस समय कहा गया था कि उन्हें फिटनेस टेस्ट पास करने पर ही मौका मिलेगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी