नई दिल्ली। NRC को लेकर जहां पूरे देश में बवाल मचा हुआ है। शाहीनबाग से लेकर जामिया तक धरना-प्रदर्शन जारी हैं। वहीं, एक महिला अधिकारी असम की एनआरसी (nrcassam.nic.in) वेबसाइट का पासवर्ड ही लेकर गायब हो गई। इस वेबसाइट में करोड़ों लोगों का डाटा है। बताया जा रहा है कि डाटा से छेड़छाड़ भी की गई है।
प्रतीक हजेला पर भी केस : इस मामले में NRC के पूर्व प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर प्रतीक हेजला के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है। हजेला ने आधिकारिक ई-मेल आईडी का पासवर्ड साझा नहीं किया था। असम सरकार की ओर से जारी FIR के मुताबिक प्रतीक ने एनआरसी की फाइनल लिस्ट के साथ छेड़छाड़ की है। इस प्रक्रिया के दौरान सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का पालन भी नहीं किया गया।