नौ साल में पहली बार कराची में बड़े पैमाने पर होगा क्रिकेट

शनिवार, 24 मार्च 2018 (15:27 IST)
कराची। पाकिस्तान के सबसे बड़े शहर में 9 साल में पहली बार बड़े पैमाने पर क्रिकेट होगा, जब नेशनल स्टेडियम पर पाकिस्तान सुपरलीग का फाइनल खेला जाएगा। इस्लामाबाद यूनाइटेड और पिछले साल के चैंपियन पेशावर जलमी के बीच टी-20 फाइनल के लिए 8,000 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात होंगे।
 
 
कराची में फरवरी 2009 में श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच टेस्ट मैच के बाद इस स्तर पर यह पहला मैच है। इसी दौरे पर लाहौर में श्रीलंकाई टीम बस पर आतंकवादी हमला हुआ था। 3 मार्च को हुए उस हमले में पाकिस्तान के 6 पुलिसकर्मी और 2 नागरिक मारे गए थे जबकि श्रीलंका के 6 क्रिकेटर घायल हुए थे।
 
उसके बाद से पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं हुआ है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अपने घरेलू मैच यूएई में खेलता आया है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी