James Anderson Test Cricket Retirement : इंग्लैंड के 41 वर्षीय दिग्गज जेम्स एंडरसन ने टी20 और वनडे के बाद टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास ले लिया है। उन्होंने वेस्ट इंडीज के खिलाफ लॉर्ड्स ग्राउंड में अपने करियर का आखिरी टेस्ट मैच खेला। इस मैच को 1 पारी और 114 रनों से जीतकर इंग्लैंड ने एंडरसन को एक रिटायरमेंट गिफ्ट दिया है, इस एक तरफा जीत को वे कभी नहीं भूल पाएंगे।
21 साल रहा टेस्ट क्रिकेट में दबदबा
जेम्स एंडरसन ने अपना इंटरनेशनल डेब्यू 2002 में किया था। 2003 में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट खेलना शुरू किया। उन्होंने अपना टेस्ट डेब्यू भी लॉर्ड्स के मैदान में ही किया था (ज़िम्बाब्वे के खिलाफ), जेम्स एंडरसन ने 188 मैचों में 2.79 की इकॉनमी रेट के साथ 704 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने इस दौरान 32 बार 5 विकेट (5 Wicket Haul) और 3 बार 10 विकेट लिए हैं।
जिमी एंडरसन ने कहा, "आज की सुबह दोनों टीमों के साथ काफी भावुक थी और दर्शकों की प्रतिक्रिया काफी खास थी। 20 साल तक खेलना एक अविश्वसनीय प्रयास है, खासकर एक तेज गेंदबाज के लिए, इसलिए मैं खुश हूं कि मैं यहा तक पहुंच पाया।"