England vs West Indies Match Highlights T20 World Cup Super 8 : फिल साल्ट के 47 गेंद में नाबाद 87 रन की मदद से गत चैम्पियन इंग्लैंड ने टी20 विश्व कप सुपर आठ चरण के अपने पहले मैच में सह मेजबान वेस्टइंडीज को गुरूवार को आठ विकेट से हराया।
अफगानिस्तान को आखिरी ग्रुप मैच में हराने वाली वेस्टइंडीज टीम ने पहले बल्लेबाजी के लिए भेजे जाने पर चार विकेट पर 180 रन बनाए लेकिन जवाब में इंग्लैंड की टीम ने ग्रुप दो के मैच में 17 . 3 ओवर में ही दो विकेट पर 181 रन बना लिए।
साल्ट (Phil Salt) ने अपनी आक्रामक पारी में सात चौके और पांच छक्के लगाए। वहीं जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) ने 26 गेंद में नाबाद 48 रन जोड़े जिसमें पांच चौके और दो छक्के शामिल थे।
साल्ट को सात के स्कोर पर निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने जीवनदान दिया जिसका उन्होंने पूरा फायदा उठाया। उन्होंने बेयरस्टो के साथ तीसरे विकेट के लिए 44 गेंद में 97 रन की साझेदारी की। दोनों के बीच के ओवरों में मेजबान स्पिन आक्रमण का बखूबी सामना किया।
धीमी शुरूआत के बाद इंग्लैंड ने दूसरे ओवर में खुलकर खेलना शुरू किया जब कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) ने रोमारियो शेपर्ड को दो चौके लगाए। वहीं साल्ट ने अगले ओवर में आंद्रे रसेल (Andre Russell) को छक्का जड़ा।
Phil Salt smashed 4,6,4,6,6,4 - 30 runs in an over against Romario Shepherd.
दोनों ने आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखते हुए पावरप्ले के छह ओवर में स्कोर बिना किसी नुकसान के 58 रन तक पहुंचाया।
आफ स्पिनर रोस्टन चेस ने मेजबान को पहली सफलता दिलाई जब बटलर 108 . 9 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाली उनकी गेंद पर चकमा खाकर पगबाधा (LBW) आउट हो गए। इसके बाद हालांकि साल्ट और बेयरस्टो ने टीम को आसानी से जीत तक पहुंचाया।
इससे पहले वेस्टइंडीज की शुरूआत शानदार रही जब ब्रेंडन किंग और जॉनसन चार्ल्स ने पांचवें ओवर तक बिना किसी नुकसान के 40 रन बना लिए थे।
किंग को सैम कुरेन (Sam Curran) की गेंद बाजू में लगी और चोटिल होने के कारण उन्हें मैदान से जाना पड़ा। शानदार फॉर्म में चल रहे पूरन इसके बाद क्रीज पर आए और उन्होंने चार्ल्स के साथ पावरप्ले में 54 रन तक स्कोर पहुंचाया। पूरन ने आठवें ओवर में मार्क वुड को छक्का लगाया लेकिन इसके बाद इंग्लैंड के गेंदबाजों ने वापसी की।
Phil Salt in first 37 balls - 49 runs.
Phil Salt in next 10 balls - 38 runs.
WHAT A KNOCK, He literally made the chase easier & improved the NRR in Super 8 for England pic.twitter.com/TbGsn1B3a6
चार्ल्स ने रशीद को छक्का लगाया लेकिन अगले ओवर में मोईन अली ने उन्हें लांग आन पर हैरी ब्रूक के हाथों लपकवाया। चार्ल्स ने 34 गेंद में चार चौकों और एक छक्के की मदद से 38 रन बनाए।
कप्तान रोवमैन पॉवेल ने आफ स्पिनर अली को छक्का लगाया और लियाम लिविंगस्टोन को पांच गेंद में तीन छक्के जड़े। लिविंगस्टोन ने हालांकि अपनी आखिरी गेंद पर उन्हें आउट किया। पॉवेल ने 17 गेंद में 36 रन बनाए।