अपना 42वां जन्मदिन मनाने वाले जेम्स एंडरसन ने पिछले साल टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। 21 साल इंग्लैंड के लिए खेलने पर उनके लिए 700 से ज्यादा विकेट निकालने पर भी जेम्स एंडरसन की कमी इंग्लैंड की टीम को सचिन एंडरसन ट्रॉफी में काफी खली। एंडरसन ने पिछले साल जुलाई में लॉर्ड्स में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ अपने करियर का आखिरी टेस्ट मैच खेला था।
जेम्स एंडरसन के ना होने के कारण बेन स्टोक्स को 140 ओवर और क्रिस वोक्स को सर्वाधिक 170 ओवर डालने पड़ गए। भारत की बल्लेबाजों के सामने उस तरह का खतरा नहीं दिखा और बल्लेबाजी क्रम सिर्फ 1-2 मौकों पर ही ढहा। चौथे टेस्ट में आर्चर के अलावा उनके जैसा विशुद्ध गेंदबाज ना होने के कारण इंग्लैंड को ड्रॉ से संतोष करना पड़ा।
अगर वह होते तो शायद इंग्लैंड कहीं ज्यादा मजबूत स्थिति में खड़ा होता। हालांकि अगर वह होते तो शायद इस सीरीज का नाम तेंदुलकर एंडरसन ट्रॉफी होता ही नहीं बल्कि तेंदुलकर कैडिक, या गॉफ ट्रॉफी होता।
भारत के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन
भारत के खिलाफ 2006 में एंडरसन की पहली श्रृंखला से लेकर 2024 में आखिरी श्रृंखला तक इस महान तेज गेंदबाज ने भारतीय बल्लेबाजों को हमेशा परेशान किया। वर्ष 2000 के दशक के अंत में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के साथ उनका संघर्ष हो या पिछले दशक में विराट कोहली के साथ कहीं अधिक रोमांचक मुकाबला, ये सभी यादें लोगों के दिमाग में ताजा हैं।
एंडरसन ना केवल उम्र को चुनौती देते हुए लंबे समय तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते रहे बल्कि उनके करियर की खासियत लगातार सटीक गेंदबाजी और गेंद को दोनों तरफ स्विंग करने की क्षमता पर बेहतरीन नियंत्रण रहा।भारत के खिलाफ 39 टेस्ट मैच में एंडरसन ने 25.47 की शानदार औसत से 149 विकेट चटकाए। भारत में सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों को संघर्ष करना पड़ा लेकिन एंडरसन ने अपने कौशल की बदौलत विपरीत परिस्थितियों में 17 टेस्ट मैच में 44 विकेट लिए।
- 188 Tests.
- 704 Test wickets.
- 269 ODI Wickets.
- 991 international wickets.
- 1,126 First Class wickets.
- 22 Years Test career.
जेम्स एंडरसन ने अपना इंटरनेशनल डेब्यू 2002 में किया था। 2003 में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट खेलना शुरू किया। उन्होंने अपना टेस्ट डेब्यू भी लॉर्ड्स के मैदान में ही किया था (ज़िम्बाब्वे के खिलाफ), जेम्स एंडरसन ने 188 मैचों में 2.79 की इकॉनमी रेट के साथ 26.45 की औसत से 704 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने इस दौरान 32 बार 5 विकेट और 3 बार 10 विकेट लिए हैं।जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में में इकलौते ऐसे तेज गेंदबाज हैं जिन्होंने 700 विकेट लिए हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 40,000 डिलीवरी पूरी की है। वे अपने रनअप में ही लगभग 800 किमी दौड़े हैं।