खबरों के मुताबिक, आरोपी विकास उर्फ गोलू की करण उर्फ भय्यू से फेसबुक के जरिए कुछ महीने पहले ही दोस्ती हुई थी। इस दौरान करण ने उसे बताया था कि वह समलैंगिक है और शारीरिक संबंध बनाने के लिए रुपए भी देता है। वहीं दूसरी ओर गोलू को अपने भाई के इलाज के लिए रुपयों की जरूरत थी।
इसके बाद 2 फरवरी को गोलू ने करण को शारीरिक संबंध बनाने के बाद रुपए देने के लिए कहा और उसे मिलने के लिए बुलाया। जिसके बाद करण पांच हजार रुपए लेकर गोलू से मिलने गया था, लेकिन इसी बीच उसका विवाद हो गया। इसी दौरान गोलू ने अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर करण की चाकू, डंडे और फर्शी से हत्या कर उसका मोबाइल, गाड़ी और पैसे लेकर भाग गए थे।
पुलिस ने इस मामले में विकास उर्फ गोलू, सैयद अरबाज उर्फ पहलवान, मो. साजिद उर्फ सलमान और फैजान खान को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर छानबीन की थी, जिसके बाद उन्हें पकड़ने के लिए दबिश दी।