सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जेम्स पैटिनसन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। उन्होंने 18 महीनों में तीसरा बार आचार संहिता का उल्लंघन किया है। एक खिलाड़ी के लिए अपशब्दों का उपयोग करने पर उन्हें एक मैच के लिए निलंबित कर दिया गया है। इस वजह से वह पाकिस्तान के खिलाफ इस सप्ताह शुरू होने वाले पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में नहीं खेल पाएंगे।
इस तेज गेंदबाज को पिछले सप्ताह विक्टोरिया के क्वीन्सलैंड के खिलाफ शैफील्ड शील्ड मैच के दौरान क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया। हालांकि यह पता नहीं चला सका है कि पैटिनसन ने क्या कहा? क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इसे क्षेत्ररक्षण के दौरान एक खिलाड़ी के लिये अपशब्दों का उपयोग करना बताया।