भारतीय पुरुष टीम मैच के 40वें मिनट तक 0-4 से पिछड़ गई थी।
भारत ने हालांकि 52वें और 53वें मिनट में लगातार दो गोल किए लेकिन यह उसे मैच में वापस लाने के लिए काफी नहीं थे। भारत को टूर्नामेंट में तीन मैचों में दूसरी हार का सामना करना पड़ा जबकि ऑस्ट्रेलिया ने लगातार तीसरी जीत हासिल कर फाइनल का दावा मजबूत कर लिया।
भारत अपने पहले मैच में ओलंपिक चैंपियन अर्जेंटीना से 2-3 से हार गया था जबकि उसका अगला मैच गत चैंपियन इंग्लैंड से 1-1 से बराबर छूटा था। ऑस्ट्रेलिया ने इससे पहले इंग्लैंड को 4-1 से और मलेशिया को 3-1 से हराया था। दिन के एक अन्य मैच में इंग्लैंड ने आयरलैंड को 4-1 से पराजित किया। भारतीय टीम को अब बुधवार को मेजबान मलेशिया से और शुक्रवार को आयरलैंड से खेलना है। (वार्ता)