बेन स्टोक्स के खेलने पर पर संदेह, यह पेस ऑलराउंडर हुआ शामिल

WD Sports Desk

सोमवार, 28 जुलाई 2025 (15:49 IST)
ENGvsIND भारत के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज के पाँचवें मैच के लिए इंग्लैंड ने सोमवार को ऑलराउंडर तेज गेंदबाज जैमी ओवर्टन को 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया है। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने आज बताया कि जोफ्रा आर्चर, क्रिस वोक्स, जॉश टंग, गस एटकिंसन और ब्रायडन कार्स के साथ जैमी ओवर्टन में छठे मुख्य तेज गेंदबाज होंगे। ओवरटन को टीम में शामिल करने का निर्णय कप्तान बेन स्टोक्स के इस बयान के बाद आया है कि इंग्लैंड को अंतिम मैच से पहले नए खिलाड़ियों की आवश्यकता है।

ओवरटन ने तीन साल पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने करियर में अब तक केवल एक ही टेस्ट खेला है। पाँचवाँ टेस्ट मैच 31 जुलाई से ओवल में शुरू होगा। ओल्ड ट्रैफर्ड में रविवार को ड्रॉ रहे चौथे टेस्ट के बाद इंग्लैंड फिलहाल सीरीज में 2-1 से आगे है।सूत्रों की मानें तो उनको सीरीज में 140  ओवर डाल चुके कप्तान बेन स्टोक्स के कवर के तौर पर टीम में रखा हुआ है। मैनचेस्टर टेस्ट के मैन ऑफ द मैच बेन स्टोक्स ने मैच के बाद कहा भी था कि वह अपने कंधे को लेकर असहज महसूस कर रहे हैं और अंतिम टेस्ट 3 दिन दूर है तो शायद वह इसका हिस्सा ना बन पाएं।

Jamie Overton has been added to England's squad for the 5th Test. pic.twitter.com/eBCo0DKiuO

— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 28, 2025

इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीम इस प्रकार है:- बेन स्टोक्स (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, जैक क्रॉली, लियाम डॉसन, बेन डकेट, जैमी ओवर्टन, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ जॉश टंग और क्रिस वोक्स।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी