WTC फाइनल में न्यूजीलैंड के हीरो जैमिसन ने बताया, इस वजह से बाथरूम में खुद को कर लिया था बंद

Webdunia
मंगलवार, 29 जून 2021 (17:31 IST)
विश्व टेस्ट चैंपियन में न्यूजीलैंड के लिए नायक का किरदार निभाने वाले तेज गेंदबाज काइल जैमिसन ने उस दिन को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि मैच के आखिरी कुछ घंटे काफी भारी हो रहे थे, जिसके दबाव को कम करने के लिए वह बाथरूम में छिप गए थे।

भारत और न्यूजीलैंड की टीमों के बीच WTC फाइनल खेला गया था। मैच में काइल जैमिसन ने अपनी धारदार गेंदबाजी से भारत के सामने भारतीय बल्लेबाज घुटने टेकते नजर आए थे। न्यूजीलैंड की टीम को उसकी तेज गेंदबाजी इकाई के लिए जाना जाता है और बड़े मैच में पेस अटैक ने अपनी क्लास दिखाते हुए, भारत को मैच से बाहर कर दिया था।

उस ऐतिहासिक दिन जब न्यूजीलैंड के दिग्गज रॉस टेलर व केन विलियमसन क्रीज पर थे, तब कीवी ड्रेसिंग रूम का माहौल काफी नर्वस था। न्यूजीलैंड हेराल्ड के मुताबिक, जैमिसन ने कंट्री स्पोर्ट ब्रेकफास्ट आन गोल्ड एम से कहा, 'इसे देखना काफी मुश्किल था। मैंने वास्तव में कई बार बाथरूम में जाने की कोशिश की, जहां कोई शोर नहीं था। बस थोड़ी देर के लिए मैच के अंतिम पलों से दूर हो गया क्योंकि यह काफी नर्वस था। यह तो अच्छा था कि केन और रॉस वहां मौजूद थे। हमारे दो दिग्गज बल्लेबाज काफी शांत ​थे और उन्होंने शानदार तरीके से अपना काम फिनिश किया।'

पहली पारी में कहर बनकर बरसे काइल जैमिसन ने 5/31 के आंकड़े के साथ गेंदबाजी की थी। जबकि दूसरी पारी में 2/30 के साथ गेंदबाजी करते हुए कुल 7 विकेट चटकाए। जैमिसन विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में 5 विकेट हॉल लेने वाले खिलाड़ी बन गए। इस बड़े मैच में लाजवाब प्रदर्शन के लिए जैमिसन को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

भारत को 8 विकेट से हराने के साथ ही न्यूजीलैंड ने 21 सालों के बाद आईसीसी ट्रॉफी जीती है। जैमिसन के करियर की बात करें, तो उन्होंने छोटे से करियर में तमाम बड़ी उपलब्धियां हासिल कर ली हैं। अब तक खेले 8 मैचों में उन्होंने 14.17 के औसत से 46 विकेट लिए हैं, जिसमें 5 फाइव विकेट हॉल दर्ज हैं। इसके अलावा वह एक बार मैच में 10 विकेट लेने का कारनामा भी कर चुके हैं।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख