पाकिस्तानी क्रिकेटर नासिर जमशेद पर 10 साल का प्रतिबंध बरकरार

सोमवार, 22 अक्टूबर 2018 (18:19 IST)
लाहौर। पाकिस्तान क्रिकेट पंचाट ने पूर्व सलामी बल्लेबाज नासिर जमशेद पर पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में फिक्सिंग से जुड़े मामले में लगे 10 साल के प्रतिबंध को बरकरार रखा है।
 
 
जमशेद उन 6 खिलाड़ियों में शामिल थे जिन पर कई बार स्पॉट फिक्सिंग करने का आरोप लगा था। इस साल अगस्त में इस मामले में उन्हें भ्रष्टाचाररोधी पंचाट ने 10 साल के प्रतिबंध की सजा सुनाई थी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने एक बयान में कहा कि स्वतंत्र जांचकर्ता ने उन पर लगे प्रतिबंध को पूरी तरह सही पाया और यह सजा बरकरार रहेगी।
 
जमशेद ने पाकिस्तान के लिए 2 टेस्ट, 48 एकदिवसीय और 18 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। पीएसएल में स्पॉट फिक्सिंग के मामले में पंचाट ने जमशेद के अलावा शारजील खान, खालिद लतीफ, मोहम्मद इरफान और मोहम्मद नवाज को अलग-अलग सजा सुनाई है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी