लाहौर। क्रिकेटर अहमद शहज़ाद पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने बोर्ड के डोपिंगरोधी नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में चार महीने का प्रतिबंध लगाया है, जो 10 जुलाई 2018 से प्रभावी होगा। पीसीबी ने शहज़ाद पर यह प्रतिबंध उस समय से लगाया है, जब क्रिकेटर को अस्थाई तौर पर निलंबित किया था।
बोर्ड ने घरेलू पाकिस्तान कप टूर्नामेंट के दौरान शहज़ाद का औचक डोप टेस्ट किया था, जिसमें उन्हें पॉजिटिव पाया गया था। शहज़ाद पर लगाया गया प्रतिबंध 10 जुलाई से प्रभावी होगा जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है, लेकिन साथ ही कहा कि उन्होंने जानबूझकर डोपिंग नहीं की थी।
शहज़ाद पर चार महीने का प्रतिबंध अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट पर होगा और यह 10 नवंबर को समाप्त हो जाएगा। शहजाद को अपने रिहैबिलिटेशन के दौरान पीसीबी के नियमों के अनुसार, डोपिंग के खिलाफ व्याख्यान भी देना होगा।