वनडे में फिर लगे एक ओवर में 6 छक्के, भारतीय मूल के अमेरिकी बल्लेबाज ने किया कारनामा
गुरुवार, 9 सितम्बर 2021 (21:06 IST)
एक ओवर में 6 छक्के मारने का कारनाम करना बहुत मुश्किल होता है। ऐसा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कम ही बल्लेबाज कर पाते हैं। हालांकि आज भारतीय मूल के अमेरिकी बल्लेबाज ने यह कारनाम करके दिखाया है। अमेरिकी क्रिकेटर जसकरण मल्होत्रा ने एक ओवर में 6छक्के जड़े और रिकॉर्ड बनाया।
पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ खेले गए इस मैच में जसकरण मल्होत्रा ने गौड़ी टोक के एक ओवर में 6 छक्के जड़कर यह रिकॉर्ड बनाया। जसकरण ने विस्फोटक बल्लेबाजी की और 124 गेंद पर 173 रन बनाए। उन्होंने इस पारी में 16 छक्के औऱ 4 चौके जमाए।
!!
Jaskaran Malhotra has joined an exclusive club of international cricketers to hit x s in an over with a stunning assault from the final 6 balls of the innings as he becomes the first American to make an ODI with 173 not out!
साल 2007 में आईसीसी वनडे विश्वकप में दक्षिण अफ्रीकी सलामी बल्लेबाज हर्शेल गिब्स ने स्पिनर नीदरलैंड के स्पिनर वैन बैन बंगे के एक ओवर में 6 छक्के लगाए थे।
वनडे विश्वकप के बाद युवराज सिंह ने आईसीसी टी-20 विश्वकप 2007 में स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 6 छक्के लगाने का कारनामा किया था।
इस ही साल वेस्टइंडीज ऑलराउंडर कीरन पोलार्ड ने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए टी-20 मैच में 6 छक्के लगाए। उनका यह कारनाम ज्यादा बड़ा माना जा सकता है क्योंकि इस ओवर से पहले स्पिनर अकिला धन्नजया हैट्रिक ले चुके थे।