बोर्ड के अनुसार, आईपीएल की तकनीकी समिति ने मुंबई इंडियंस में इस बदलाव की अनुमति दी है। मुंबई की टीम में आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जेसन की जगह न्यूजीलैंड के मिशेल को टीम में चुना गया है। बेहरेनड्रॉफ पीठ की चोट से पीड़ित हैं और आईपीएल-2018 में हिस्सा नहीं ले सकेंगे।