6 महीने के अंदर ही पाक टेस्ट टीम कोच जेसन गिलेस्पी ने दिया इस्तीफा

WD Sports Desk

शुक्रवार, 13 दिसंबर 2024 (17:04 IST)
जेसन गिलेस्पी ने पाकिस्तान की टेस्ट टीम के कोच के रूप में अपनी भूमिका छोड़ दी है जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने बृहस्पतिवार पूर्व तेज गेंदबाज आकिब जावेद को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी दो मैचों की श्रृंखला के लिए यह जिम्मेदारी सौंपी है।

 पाकिस्तान 26 दिसंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट खेलेगा। टीम टेस्ट से पहले सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए दक्षिण अफ्रीका में ही है।आकिब वर्तमान में पाकिस्तान की सफेद गेंद टीम के भी अंतरिम कोच हैं।

गिलेस्पी का अनुबंध 2026 में समाप्त होने वाला था लेकिन पीसीबी द्वारा टिम नीलसन के अनुबंध की समीक्षा नहीं करने के बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया। गिलेस्पी की सिफारिश पर नीलसन को टीम का हाई परफोरमेन्स कोच नियुक्त किया गया था।

Official - Jason Gillespie has resigned as the head coach of Pakistan team.

- Aaqib Javed takes over as the Pakistan head coach across all formats. pic.twitter.com/PyxMcDPGJv

—  (@CallMeSheri1) December 12, 2024
गिलेस्पी पीसीबी के उस फैसले से भी नाराज थे जिसमें उन्हें टीम चयन और पिच की तैयारी में शामिल होने जैसी शक्तियां वापस ले ली गयी।गिलेस्पी से पहले टीम के सीमित ओवर प्रारूप के कोच गैरी कर्स्टन ने भी पाकिस्तान के ऑस्ट्रेलिया, जिम्बाब्वे और दक्षिण अफ्रीका में श्रृंखला के लिए रवाना होने से पहले इस्तीफा दे दिया था।

गिलेस्पी और कर्स्टन दोनों को टी20 विश्व कप 2024 से पहले दो साल के अनुबंध पर नियुक्त किया गया था। इस नियुक्ति के साथ ही पीसीबी ने पाकिस्तान टीम के लिए एक नए युग का वादा किया था।

कर्स्टन ने अधिकार के मामलों पर पीसीबी के साथ मतभेदों का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया था।आकिब के सीनियर चयनकर्ता नियुक्त होने के बाद विदेशी कोचों के साथ बोर्ड का मतभेद शुरू हो गया था। पीसीबी ने आकिब को टीम चयन में पूरी छूट प्रदान की थी।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी