टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी हनुमा विहारी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शानदार बल्लेबाजी कर अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ा। उल्लेखनीय है कि पहले टेस्ट मैच में भी हनुमा विहारी 7 रनों से अपना शतक चूक गए थे, लेकिन इस मैच में हनुमा ने बिना कोई गलती किए अपने टेस्ट करियर का पहला शतक ठोंक ही दिया।
हनुमा विहारी का ये पहला वेस्टइंडीज दौरा है और अपने पहले ही दौरे पर उन्होंने शतक जड़कर भारतीय टीम में अपनी जगह मजबूत की है। इस सीरीज में हनुमा विहारी को रोहित शर्मा के स्थान पर अंतिम 11 में शामिल किया था और हनुमा ने इसका बखूबी फायदा उठाया है और एक रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है। इस शानदार पारी से हनुमा ने टीम मैनेजमेंट व अपने कप्तान विराट कोहली का दिल जीत लिया है। हनुमा से जुड़ीं मुख्य बातें...