मेलबोर्न। सलामी बल्लेबाज जैसन रॉय ने इंग्लैंड की तरफ से एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर का नया रिकॉर्ड बनाया, जिससे उनकी टीम ने आज यहां पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया पर पांच विकेट से जीत दर्ज की।
एशेज 0-4 से गंवाने के बाद इंग्लैंड के सामने ऑस्ट्रेलिया ने पहले वनडे में मुश्किल लक्ष्य रखा था लेकिन रॉय की 180 रन की करिश्माई पारी से उसने सात गेंद शेष रहते ही लक्ष्य हासिल कर दिया। जो रूट ने नाबाद 91 रन बनाए। इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 221 रन जोड़े, जो इंग्लैंड की तरफ से नया रिकॉर्ड है।
रॉय ने शुरू से ही आक्रामक तेवर अपनाए और केवल 32 गेंदों पर अपना पचासा पूरा किया। जब वह 91 रन पर थे, तब उनके खिलाफ पगबाधा के लिए रिव्यू लिया गया जो उनके पक्ष में गया। उन्होंने 92 गेंदों पर नौ चौकों और तीन छक्कों की मदद से अपना शतक पूरा किया।