बुमराह के बिना 35% चांस होंगे कम, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले रवि शास्त्री का बड़ा बयान

WD Sports Desk

बुधवार, 5 फ़रवरी 2025 (16:04 IST)
Ravi Shastri on Jasprit Bumrah Absence :  पूर्व कप्तान रवि शास्त्री का मानना है कि जसप्रीत बुमराह की संभावित अनुपस्थिति चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में भारतीय टीम को काफी कमजोर कर सकती है लेकिन उन्होंने इस मुख्य तेज गेंदबाज की राष्ट्रीय टीम में वापसी में जल्दबाजी नहीं करने की सलाह दी।
 
बुमराह की जनवरी में सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें टेस्ट में पीठ की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था और उन्होंने दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं की थी। उन्होंने तब से भारत के लिए गेंदबाजी नहीं की है, हालांकि उन्हें प्रतिष्ठित वनडे टूर्नामेंट चैंपियंस ट्रॉफी के लिए शुरूआती टीम में शामिल किया गया है।
 
बुमराह इस समय राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में रिहैबिलिटेशन (Rehabilitation) की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं और गुरूवार से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली तीन मैचों की श्रृंखला के लिए वनडे टीम में नहीं हैं।


 
खेल विज्ञान विशेषज्ञों से भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) को उनकी फिटनेस पर अपडेट देने की उम्मीद है जिसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी पर फैसला लिया जाएगा जो पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में आयोजित की जाएगी।
 
इसका पहला मैच 19 फरवरी को कराची में होना है जबकि भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा।
 
शास्त्री ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ‘रिव्यू’ में कहा, ‘‘बुमराह के फिट नहीं होने से भारत की (चैंपियंस ट्रॉफी जीतने की) संभावना 30 प्रतिशत, नहीं 30 से 35 प्रतिशत कम हो जाएगी।’’
 
शास्त्री ने कहा, ‘‘पूरी तरह से फिट बुमराह के खेलने से आपके पास ‘डेथ ओवरों’ में अच्छी गेंदबाजी की गारंटी होती है। ’’
 
पिछले साल शानदार प्रदर्शन करने वाले बुमराह को आईसीसी के साल के सर्वश्रेष्ठ पुरुष क्रिकेटर के लिए सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी (Sir Garfield Sobers) के साथ आईसीसी के साल के सर्वश्रेष्ठ पुरुष टेस्ट क्रिकेटर (ICC men's Cricketer Of The Year) चुना गया। उन्होंने भारत को 2024 टी20 विश्व कप (T20 World Cup) जीतने में अहम भूमिका निभाई थी।
 
ऑस्ट्रेलिया में पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट श्रृंखला (BGT Series) में दोनों टीम में सबसे ज्यादा 32 विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे।
 
शास्त्री ने इस दिग्गज को जल्दबाजी में वापसी कराने के खिलाफ चेतावनी दी। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि उनका जल्दबाजी में वापसी कराना बहुत जोखिम भरा है। भारत को आगे काफी क्रिकेट खेलना है। और अपने करियर के इस पड़ाव पर मुझे लगता है कि वह बहुत ही ज्यादा अहम हैं और उन्हें अचानक एक मैच के लिए नहीं बुलाया जाना चाहिए। ’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘उम्मीदें बहुत ज्यादा लगी होंगी। उन्हें लगेगा कि वह आते ही धूम मचा देगा। जब आप चोट से वापसी करते हैं तो यह कभी भी इतना आसान नहीं होता।’’

ALSO READ: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बड़ी खबर, यह कप्तान टूर्नामेंट से हो सकता है बाहर, बल्लेबाज लेंगे राहत की सांस

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने कहा कि बुमराह की अनुपस्थिति से ध्यान शमी (Mohammad Shami) पर लग सकता है जिन्होंने चोट और रिहैबिलिटेशन के बाद 14 महीने के बाद भारतीय टीम में वापसी की है।


 
उन्हें यह भी लगता है कि ऑस्ट्रेलिया में बुमराह की पीठ की मांसपेशियों में खिंचाव इसलिए भी हुआ हो सकता है क्योंकि दूसरे छोर पर उन्हें शमी का समर्थन नहीं मिला।
 
पोंटिंग ने ‘आईसीसी रिव्यू’ में कहा, ‘‘टेस्ट श्रृंखला में मेरी सबसे बड़ी चिंता यह थी कि बुमराह के पास बैकअप के तौर पर शमी नहीं थे और उन्हें गेंदबाजी की ज्यादातर जिम्मेदारी उठानी पड़ी। ’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘और शायद यही हुआ और शायद इसका भी कुछ लेना-देना हो कि वह (बुमराह) चोटिल हुए। शमी के नहीं होने की वजह से उन्हें शायद उस श्रृंखला में थोड़ी ज्यादा गेंदबाजी करनी पड़ी। इसलिए अगर शमी फिट है तो यह सकारात्मक बात है।’’  (भाषा)


ALSO READ: 'इंद्रानगर का गुंडा' राहुल द्रविड़ की कार को ऑटो ने मारी टक्कर, एंग्री लुक में दिखे दिग्गज

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी