शमी खेलेंगे इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा मैच? चेन्नई में नेट्स पर जमकर बहाया पसीना

WD Sports Desk

शनिवार, 25 जनवरी 2025 (12:20 IST)
India vs England 2nd T20 : अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) ने शुक्रवार को भारतीय टीम के नेट सत्र के दौरान लगभग एक घंटे तक जमकर पसीना बहाया लेकिन शीर्ष स्तर की क्रिकेट में उनकी बहुप्रतीक्षित वापसी को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हुई।
 
भारत के लिए पिछली बार 2023 विश्व कप फाइनल में खेलने वाले शमी ने चेपॉक में गेंदबाजी की लय हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की लेकिन कभी अपने शीर्ष स्तर पर नहीं दिखे जिसमें बल्लेबाजों को उनका सामना करने में काफी परेशानी होती थी।
 
शमी को बुधवार को कोलकाता में इंग्लैंड के खिलाफ भारत के पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय के दौरान अंतिम एकादश में शामिल किए जाने की उम्मीद थी लेकिन प्रबंधन ने उनकी वापसी को टालने का फैसला किया।
 
ईडन गार्डन्स की तरह ही शमी यहां भी नेट सत्र के दौरान सक्रिय रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने सहायक कोच अभिषेक नायर के साथ हल्के जॉगिंग सत्र से शुरुआत की।
 
इसके बाद इस 34 वर्षीय तेज गेंदबाज ने मद्रास क्रिकेट क्लब स्टैंड के करीब गेंदबाजी नेट पर जाने से पहले क्षेत्ररक्षण कोच टी दिलीप के साथ कुछ मिनटों के लिए थ्रोइंग ड्रिल में हिस्सा लिया।

ALSO READ: IND vs ENG : दूसरे मैच से पहले भारतीय टीम को झटका, पहले मैच का हीरो हुआ चोटिल
शमी के दोनों पैरों में भारी पट्टी बंधी हुई थी। उन्होंने छोटे रन-अप के साथ शुरुआत की और फिर ठीक-ठाक गति से गेंदबाजी की।
 
छोटे रन-अप के साथ कुछ गेंदें फेंकने के बाद शमी पूरे रन-अप के साथ गेंदबाजी करने लगे लेकिन उनके रवैये और गेंदबाज फेंकने में पूरी सहजता की कमी थी।
 
उनकी गेंद कुछ मौकों पर स्टंप के निचले हिस्से पर लगी जबकि इस दौरान गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल विकेटकीपर की भूमिका निभाते हुए उन्हें करीब से देख रहे थे।
 
शमी के साथ बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने भी नेट्स पर गेंदबाजी की लेकिन पंजाब का यह खिलाड़ी तेज और सटीक था।
 
बंगाल के तेज गेंदबाज शमी ने इसके बाद मोर्कल और मुख्य कोच गौतम गंभीर से बात करने के लिए कुछ मिनट का ब्रेक लिया।
 
इसके बाद शमी गेंदबाजी शुरू करने के लिए नेट्स पर लौट आए। धीरे-धीरे उनकी लय में सुधार हुआ लेकिन वह अपने पुराने रंग में नहीं दिखे।
 
यह काफी हैरान करने वाला है क्योंकि शमी को रणजी ट्रॉफी, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में चुना गया था।

ALSO READ: IND vs ENG : क्या शमी होंगे प्लेइंग 11 का हिस्सा? कैसी होगी चेन्नई की पिच? जानें सभी कुछ

लेकिन यहां वह अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं दिखे और शुरुआत में उन्होंने अपने किसी भी साथी बल्लेबाज को गेंदबाजी नहीं की जो एमएसी ‘बी’ मैदान पर ट्रेनिंग के लिए बाहर गए थे।
 
शमी ने इसके बाद नितीश कुमार रेड्डी को कुछ गेंद फेंकी जो हार्दिक पंड्या के साथ मुख्य मैदान पर लौट आए। उन्होंने इसके बाद क्षेत्ररक्षण और कैचिंग ड्रिल में हिस्सा लिया।  (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी