गौरतलब है कि पिछले साल चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में बुमराह ने पाकिस्तान के खिलाफ नो बॉल डाली थी। इस गेंद पर फखर जमां का विकेट गिरा था, लेकिन गेंद के नोबॉल होने की वजह से जमां नॉट आउट करार दिए गए थे। बाद में यह नो बॉल टीम इंडिया के लिए काफी भरी पड़ी थी, क्योंकि जमां ने 114 रन की शतकीय पारी खेली थी। इस पारी के बूते पाकिस्तान ने बड़ा स्कोर खड़ा किया था और भारत को हार मिली थी।