लॉर्ड्स पर जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी ने बांधा समा (Video)

WD Sports Desk

शुक्रवार, 11 जुलाई 2025 (17:44 IST)
ENGvsIND जसप्रीत बुमराह (चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम भारत ने शुक्रवार को तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन लंच तक इंग्लैंड के 353 के स्कोर पर सात विकेट गिरा दिये। लेकिन जेमी स्मिथ (नाबाद 51) ने साहसिक अर्धशतक लगाकर मेजबान टीम को उबार लिया।

THE GOAT DOING THE GOAT'S THINGS. pic.twitter.com/rrrViKxsCs

— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 11, 2025
कल के चार विकेट पर 251 रनों से आगे खेलने उतरी इंग्लैड को आज सुबह के सत्र में जसप्रीत बुमराह के कहर का सामना करना पड़ा। कप्तान बेन स्टोक्स ने अभी अपने स्कोर में पांच रन जोड़े थे कि बुमराह ने उन्हें बोल्ड कर भारत को पांचवीं सफलता दिलाई। बेन स्टोक्स ने 110 गेंदों में चार चौकों की मदद से 44 रनों की पारी खेली।
इसके बाद बल्लेबाजी करने आये जेमी स्मिथ ने जो रूट के साथ पारी को संभालने का प्रयास किया। इसी दौरान जो रूट ने चौका लगाकर अपना टेस्ट शतक पूरा किया। यह जो रूट के 156 मैचों के टेस्ट करियर का 37वां और भारत के खिलाफ 11वां टेस्ट शतक था। इसी के बाद बुमराह ने उन्हें भी बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया।

JASSI BHAI - THE GAME CHANGER. ????pic.twitter.com/ICOQ01yIG6

— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 11, 2025
जाे रूट ने 199 गेंदो में 104 रनों की पारी खेली। क्रिस वोक्स (शून्य) को भी बुमराह ने आउट किया। लंच तक इंग्लैंड ने सात विकेट पर 353 रन बना लिये है। जेमी स्मिथ (नाबाद 51) और (नाबाद 33) रन बनाकर क्रीज पर हैं।भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने सुबह गिरे तीनों विकेट सहित कुल चार विकेट लिये। नीतीश कुमार रेड्डी को दो विकेट मिले। रवींद्र जडेजा ने एक बल्लेबाज को आउट किया।(एजेंसी)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी