जसप्रीत बुमराह के एक फोटो से ट्विटर पर होली से पहले ट्रेंड हुई दिवाली!

शुक्रवार, 19 मार्च 2021 (20:12 IST)
होली के त्यौहार में अब 9 दिन भी नहीं बचे हैं ऐसे में ट्विटर पर दिवाली का ट्रेंड होना कुछ अजीब सा लगता है। लेकिन इस ट्रेंड पर क्लिक करेंगे तो पाएंगे कि इसके पीछे कोई और नहीं हाल फिलहाल शादी के बंधन में बंधे भारत के मुख्य गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हैं। 
 
दरअसल दिवाली को ट्रेंड करने का उद्देश्य जसप्रीत बुमराह के दोहरे मापदंड को बताने के लिए किया गया। 19 अक्टूबर 2017 को जसप्रीत बुमराह ने दिवाली के दिन अपने परिवार के साथ एक फोटो ट्वीट किया था जिसमें लिखा था - घर में दिवाली का त्यौहार, सभी को दिवाली की बधाईयां और पटाखों को ना कहें। 
 
हाल ही में जसप्रीत बुमराह और स्पोर्ट्स एंकर संजना गणेशन का विवाह समारोह पूरा हुआ था। कुछ फोटो में जसप्रीत और संजना के लिए एक विशेष रास्ता बनाया गया और उनके आस पास के लोगों के हाथ में फुलझड़ियां थी। इस ही दोहरी मानसिकता के कारण दिवाली होली से पहले ट्विटर पर ट्रैंड कर गया।
 
बुमराह और उनके इस दिवाली कनेक्शन पर कुछ ऐसे ट्वीट्स देखने को मिले- 

Crackers emits oxygen everyday except diwali  pic.twitter.com/W5KY5p1QP6

—  Madhukumar.V.Z (@MadhukumarVP1) March 19, 2021

 
जसप्रीत बुमराह ने 9 घंटे पहले यह फोटो ट्विटर पर पोस्ट किया था। उन्होंने भी नही मालूम होगा कि यह पोस्ट करके ट्विटर पर इतना बड़ा बखेड़ा खड़ा हो जाएगा। 
 
हालांकि जसप्रीत बुमराह पहले खिलाड़ी नहीं है जिनके साथ ऐसा हुआ है। इससे पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली पर भी दर्शकों का गुस्सा फूट चुका है। जब इन दोनों ने दिवाली पर फैंस से पटाखे ना जलाने की अपील की थी। ऐसे में दोनों के वो ट्वीट्स शेयर किए गए थे जब दूसरे धर्म के त्यौहार पर इन दोनों ने बधाई दी थी जिसमें किसी भी तरह की समझाइश गायब थी।

उल्लेखनीय है कि भारत के तेज तर्रार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस सोमवार को टीवी एंकर संजना गणेशन के साथ विवाह बंधन में बंध गए थे। बुमराह ने अपने ट्वीटर पर इसकी जानकारी दी थी। बुमराह और संजना एक सादे विवाह समारोह में सात फेरों में बंधे थे। इस दौरान दोनों तरफ के परिवार के लोग और कुछ चुनिंदा करीबी मित्र ही शामिल हुए थे। उनकी शादी पर आईपीएल में उनकी फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस ने उन्हें बधाई दी थी।
 
बुमराह ने भारत- इंग्लैड के बीच हुई टेस्ट मैच सीरीज के चौथे टेस्ट से पहले निजी कारणों से छुट्टी मांगी थी । इसके बाद उनकी शादी की चर्चाएं तो आईं लेकिन कुछ साफ नहीं हुआ था। इस सबके चलते उन्हें दोनों देशों के बीच होने वाली टी-20 सीरीज में भी आराम दिया गया था। हालांकि बुमराह ने बीसीसीआई को अपनी शादी के चलते छुट्टी लिए जाने की सूचना दी थी।
 
संजना गणेशन मैंनेजमेंट गुरु गणेशन रामास्वामी की बेटी हैं । इंजीनियरिंग करने के बाद संजना ने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा था । वर्ष 2014 में मिस इंडिया का खिताब जीत चुकी हैं और एमटीवी के चर्चित शो स्प्लिट्सविला सीजन 7 में शिरकत कर चुकी हैं । वह इस समय क्रिकेट प्रजेंटर का रोल निभाती हैं और इस समय कोलकाता नाइटराइडर के साथ जुड़़ी हुई हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी