3 विकेट लेकर आज ही किया था जसप्रीत बुमराह ने MI के लिए डेब्यू, टीम को जुड़ने का इंतजार

WD Sports Desk

शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025 (16:30 IST)
जसप्रीत बुमराह ने 4 अप्रैल 2013 को ही मुंबई इंडियन्स के लिए डेब्यू किया था। उन्होंने बैंगलूरू के खिलाफ डेब्यू मैच की पहली 3 गेंदो पर चौके खाए थे और फिर विराट कोहली का विकेट लिया था। आज 12 साल बाद 3 मैच में से 2 हार चुकी मुंबई इंडियन्स को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत है।

बुमराह पीठ की चोट के कारण टूर्नामेंट के शुरुआती कुछ मैच में नहीं खेल पाएंगे क्योंकि वह अभी बेंगलुरु में भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ में ‘रिहैबिलिटेशन’ की प्रक्रिया में हैं।

जनवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में अंतिम टेस्ट में वह दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं कर सके थे जिसके बाद से वह बाहर हैं और मेजबान टीम ने 162 रन का पीछा करते हुए 3-1 से श्रृंखला जीत ली थी।

One Good Delivery and your match would be different - Sachin Tendulkar to Jasprit Bumrah

No roars, No rage
just rhythm and pace

Thanks MI for giving the best Pacer ever to India#MumbaiIndianspic.twitter.com/n7bnYmNTGU https://t.co/L6EouBjzLO

— AT10 (@Loyalsachfan10) April 4, 2025

The Arrival of Jasprit Bumrah  pic.twitter.com/VqUfbvA0gN

— RVCJ Media (@RVCJ_FB) April 4, 2025

 BUMRAH CLOSE TO RETURN.

- Jasprit Bumrah will miss MI's matches Vs LSG and RCB.

- He'll be soon taking the final rounds of fitness tests.

- Bumrah wants to be totally fit before returning to action. (Espncricinfo). pic.twitter.com/BRSRAXNCtl

— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 4, 2025

On This Day in 2013, Jasprit Bumrah made his IPL Debut for MI against RCB in Bengaluru.

Bumrah vs Virat: 4 4 0 4 Wpic.twitter.com/sJ3UJXJeEm

— CricketGully (@thecricketgully) April 4, 2025

Today Jasprit Bumrah made his Debut for Mumbai Indians in IPL.

- Debut Match against RCB.
- Debut Wicket of Virat Kohli.

One of the best Discover by MI & IPL History is Jasprit Bumrah  pic.twitter.com/1k23lAE1th

— Vikas Yadav (@VikasYadav69014) April 4, 2025

Jasprit Bumrah! pic.twitter.com/PqoEftQMZh

— RVCJ Media (@RVCJ_FB) April 2, 2025
पहले खबर आई थी कि बुमराह  अप्रैल के पहले हफ्ते में मुंबई के साथियों के साथ जुड़ने की उम्मीद है और वह टीम के साथ अपना ‘रिहैबिलिटेशन’ जारी रख सकते हैं। लेकिन अब उनकी वापसी टलती दिखाई दे रही है।

सूत्रों से आ रही खबर के मुताबिक वह लखनऊ और बैंगलोर के खिलाफ होने वाले मैच में मुंबई के लिए मैदान पर नहीं उतरेंगे। इसका मतलब यह है कि 15 अप्रैल के बाद ही वह टीम से जु़ड़ पाएंगे। लेकिन वह फिट भी हो जाते हैं तो बीसीसीआई मुंबई को उन्हें बहुत संभाल कर इस्तेमाल करने की सलाह देगी।

बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जनवरी में सिडनी में खेले गए पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच के दूसरे दिन चोटिल हो गए थे और वह दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं कर पाए थे। ऑस्ट्रेलिया ने उस मैच में 6 विकेट से जीत हासिल की थी।

बुमराह ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) के लिए खेली गई इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए 32 विकेट लिए थे लेकिन इसके बाद वह कोई मैच नहीं खेल पाए। चोटिल होने के कारण वह आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy) में भी भाग नहीं ले पाए थे जिसमें भारतीय टीम चैंपियन बनी थी।

इस तेज गेंदबाज को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए शुरुआती टीम में चुना गया था लेकिन फिटनेस हासिल नहीं कर पाने के कारण उन्हें अंतिम टीम में नहीं रखा गया।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी