भारत से हो सकता है अगला ICC अध्यक्ष, शाह और गांगुली के बीच भी टक्कर संभव
गुरुवार, 7 अप्रैल 2022 (17:24 IST)
दुबई:अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट समिति (आईसीसी) के अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हाे गईं हैं। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक आईसीसी बोर्ड इस सप्ताहांत दुबई में होने वाली बैठक में समिति के अध्यक्ष के चुनाव और पुन: चुनाव की प्रक्रिया को अंतिम रूप देगा।
इस बात को लेकर अभी अस्पष्टता बनी हुई है कि क्या मौजूदा अध्यक्ष ग्रेग बार्कले अध्यक्ष के रूप में भूमिका जारी रखेंगे या किसी और को अध्यक्ष चुना जाएगा। इस बीच रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अध्यक्ष पद के लिए अनुराग ठाकुर के नाम का प्रस्ताव कर सकता है।
गांगुली और शाह के बीच भी हो सकता है टक्कर
बार्कले आईसीसी अध्यक्ष की भूमिका में बने रहेंगे या नहीं, इस पर परस्पर विरोधी रिपोर्टें आई हैं, हालांकि आईसीसी के संविधान के अनुसार वह दो बार और चुनाव लड़ने के योग्य हैं। वहीं बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एवं आईसीसी के पूर्व निदेशक ठाकुर भी शरद पवार से लेकर एन श्रीनिवासन तक कई अन्य पूर्व अध्यक्षों की तरह चुनाव लड़ने के पात्र हैं। इसके अलावा बीसीसीआई के मौजूदा अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह भी इसके पात्र हैं। विशेष रूप से शाह, जिन्होंने पिछले साल आईसीसी बोर्ड की बैठक में भाग लिया था और अब उनके पास आवश्यक योग्यता है।
कई बार आया अनुराग ठाकुर का नाम
समझा जाता है कि इस मामले पर बीसीसीआई की आंतरिक चर्चा में कई बार ठाकुर का नाम आया है। केंद्र सरकार में मंत्री होने के नाते वह लोढ़ा सुधारों के अनुसार बीसीसीआई में एक पद धारण करने के लिए योग्य नहीं है, लेकिन वह आईसीसी के प्रमुख बनने के योग्य हैं, हालांकि क्रिकेट प्रशासन के लिए उनके पास समय होगा या नहीं यह अलग बात है।
वनडे विश्वकप से पहले आईसीसी प्रमुख बने भारतीय
क्रिकबज की इससे पहले आई एक रिपोर्ट के अनुसार अगले साल देश में होने वाले वनडे विश्व कप के मद्देनजर बीसीसीआई का एक वर्ग सोचता है कि अध्यक्ष पद भारत में किसी को मिलना चाहिए। पिछली बार जब भारत में 2011 विश्व कप आयोजित किया गया था, तब शरद पवार आईसीसी के प्रमुख थे।
आईसीसी में एक महत्वपूर्ण सदस्य होने के नाते अध्यक्ष के चुनाव/पुन: चुनाव में बीसीसीआई की एक बड़ी भूमिका होगी। भारतीय क्रिकेट अधिकारियों के बार्कले के साथ बहुत अच्छे संबंध हैं और यह संभावना कम है कि बीसीसीआई मौजूदा व्यवस्था को बदलने के लिए कुछ करेगा।
हालांकि बार्कले के अगले हफ्ते या अगले महीने जब भारत का दौरा करेंगे तो चीजें स्पष्ट होने की उम्मीद है। उनके यात्रा कार्यक्रम के बारे में तुरंत पता नहीं चल सका है, लेकिन यह पक्का है कि वह आईपीएल के दौरान मुंबई का दौरा करने के लिए सहमत हो गए हैं। वह या तो अगले हफ्ते दुबई से घर जाते वक्त या मई में यूके जाते वक्त भारत आएंगे।
बार्कले अध्यक्ष पद पर बने रहेंगे या नहीं, यह नौ मई तक पता चल जाएगा, जब इस पद के लिए नामांकन हाेगा। पिछले साल के नियम के मुताबिक उम्मीदवारों को आईसीसी के 12 पूर्ण सदस्यों के समक्ष दो प्रस्ताव रखने होंगे और विश्व निकाय के लिए अपना दृष्टिकोण के बारे में भी बताना होगा। चुनाव मैदान में कई उम्मीदवार होने पर 10 जून को चुनाव होगा और 15 सदस्यीय बोर्ड के दो-तिहाई वोट पाने वाले उम्मीदवार को विजेता घोषित किया जाएगा।
चुनाव प्रक्रिया को शुरू करने के लिए इस हफ्ते की आईसीसी बोर्ड बैठक में प्रक्रिया को औपचारिक रूप से मंजूरी मिलने की उम्मीद है। नए अध्यक्ष जुलाई में बर्मिंघम में होने वाले आईसीसी के वार्षिक सम्मेलन में पद ग्रहण करेंगे।(वार्ता)